logo

Gastritis: पेट में बनती गैस से इस तरह पाएं राहत, जानिए

Gastritis: आज के टाइम में लोगों को खानपान इतना खराब हो चुका है कि किसी को अगर गैस की परेशानी हो जाए तो ताज्जुब की बात नहीं है.हमारे देश में ऑयली फूड खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है.
 
Gastritis: पेट में बनती गैस से इस तरह पाएं राहत, जानिए

Gastritis: फ़ास्ट फ़ूड का स्वाद हर किसी को अपनी तरफ खींच ही लाता है, लेकिन यह हमारी सेहत को तगड़ा नुकसान पहुंचाता है. इसके सेवन से डाइजेशन से जुड़ी परेशानी शुरू हो जाती है जो गैस का कारण बनती है. अगर आपको भी इस तरह की समस्या है तो आप कुछ आसान ट्रिक्स के जरिए राहत पा सकते है.


गैस से निजात पाने की तकनीक

गुनगुना पानी पिएं
अगर आपको भी गैस (Gastritis) की परेशानी रहती है तो आप आज से ही गुनगुना पानी पीने की आदत डाल लें. बता दें कि इससे गैस निकालना और इसको बनने से रोकना आसान हो जाएगा. गर्म पानी पीने से पाचन क्रिया तेज हो जाती है, जिससे पेट को काफी राहत मिलती है.

 

 

वज्रासन करें
साथ ही गैस को दूर करने के लिए आप योग का सहारा ले सकते हैं. इसके वज्रासन की मुद्रा में बैठ जाएं. अगर आप हर दिन कम से कम 15 मिनट तक ये आसन करेंगे तो डाइजेस्टिव सिस्टम काफी मजबूत हो जाएगा.


खाना चबाते वक्त मुंह बंद कर लें
कुछ लोग खाना खाते वक्त अपना मुँह खोल कर खाना चबाते है. कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर आप खाते वक्त ज्यादा मुंह खोलते हैं तो पेट में हवा भर सकती है. इसलिए बेहतर है कि आप मुंह बंद करके भोजन चबाएं, ऐसा करने से गैस की परेशानी दूर हो सकती है.


इसके साथ साथ बता दें कि जब पेट में गैस हद से ज्यादा बढ़ जाए तो एक हॉट वॉटर बैग लें और पेट के पास रख लें, अगर ये चीज आपके पास न हो भीगा हुआ गर्म तौलिया यूज कर लें. इस थेरेपी से गैस्ट्राइटिस की समस्या तुरंत दूर होने लगती है.

click here to join our whatsapp group