logo

Chanakya Niti: गलतियां गिनाने की बजाय सुधारने पर रखा ध्यान तो मिलेगी सफ़लता

मनुष्य को मुश्किल घड़ी में कैसा व्यवहार करना चाहिए इस विषय पर चाणक्य ने अपने ज्ञान की रोशनी पर प्रकाश डाला है। Chanakya Niti में यह भी बताते हैं कि संकट के समय अगर व्यक्ति का व्यवहार समय और परिस्थिति के हिसाब से सही होता हैं तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
 
Chanakya Niti: गलतियां गिनाने की बजाय सुधारने पर रखा ध्यान तो मिलेगी सफ़लता

Haryana Update: आचार्य चाणक्य ने मानव मनुष्य के व्यवहार को लेकर कई विचार साझा भी किए हैं। चाणक्य की नीतियां उनके अद्भुत ज्ञान का और भंडार से भरी होती है जो न सिर्फ व्यक्ति का मार्गदर्शन करती हैं बल्कि बुलंदियों तक पहुंचे के अचूक तरीके भी बताती हैं।
मनुष्य को मुश्किल घड़ी में कैसा व्यवहार करना चाहिए इस विषय पर चाणक्य ने अपने ज्ञान की रोशनी पर प्रकाश डाला है। 
Chanakya Niti में यह भी बताते हैं कि संकट के समय अगर व्यक्ति का व्यवहार समय और परिस्थिति के हिसाब से सही होता हैं तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। 

तावद् भयेषु भेतव्यं यावद्भयमनागतम् ।
 

आगतं तु भयं दृष्टवा प्रहर्तव्यमशङ्कया ।।

संयम-समझदारी है ताकत

 

किसी भी लड़ाई को जीतने के लिए स्वयं और समझदारी बहुत जरूरी होती है। समझदारी के साथ ही संयम बनाए रखने के गुर भी आते है।
संकट की घड़ी में उचित सलाह, ज्ञान, अनुभव और हौंसले से ही आपकी ताकत भी बनती हैं। विपरीत हालातों में इन चीजों को कभी नजर अंदाज न करें।
(Self and intelligence are very important to win any battle. Along with wisdom also comes the tricks of maintaining restraint.
In times of crisis, your strength is also made by proper advice, knowledge, experience and courage. Never ignore these things in adverse situations.)
ऐसे समय में डरे नहीं धैर्य रखें और विपत्तियों से निपटने का उपाय निकालें। इसी से आपको सफलता प्राप्त होगी।

 

 Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, जानिए


मुसीबत के समय भय आपकी सबसे बड़ी कमजोरी भी बन सकती है, इसलिए इसे खुद पर हावी न होने दे वरना बड़ी तो क्या छोटी-छोटी परेशानियों से निपटने में भी आप नाकामयाब रहेंगे।

"कमी न निकालें"
 

जब दुश्मन सिर पर मंडरा रहा हो होते हैं तो ऐसे में एक दूसरे की गलती निकालने की बजाय एक दूसरे पर भरोसा जरूर करें।
गलतियां गिनाने से सिर्फ वक्त बर्बाद हो जाता है इसलिए ऐसे समय में गंभीरता से भी काम लें और तमाम प्रयासों पर विचार मुसीबत से लड़ने का मार्ग ढ़ूंढें।Counting mistakes only wastes time, so in such times also work seriously and consider all the efforts and find a way to fight the trouble.)
परेशानियों ने जब चारों तरफ से घेर लिया हो तो व्यक्ति को इन दो चीजों पर गौर करनी चाहिए, समस्या का समाधान निकालने में आसानी भी होगी और कामयाबी हासिल कर पाएंगे।

click here to join our whatsapp group