क्या आप भी दांत के दर्द से परेशान है ? इन 3 घरेलू उपायों के जरिए दूर होगी तकलीफ !
Home Remedies For Toothache: दांतों का दर्द होना भले ही एक आम समस्या है, लेकिन इससे होने वाली तकलीफ से अक्सर दिमाग पूरी तरह घूमने लगता है.आइए इन उपायों पर गौर करते हैं जिन्हें अपनाकर आपकी तकलीफ जल्द दूर हो सकती है...
Home Remedies For Toothache: दांतों का दर्द होना भले ही एक आम समस्या है, लेकिन इससे होने वाली तकलीफ से अक्सर दिमाग पूरी तरह घूमने लगता है.आइए इन उपायों पर गौर करते हैं जिन्हें अपनाकर आपकी तकलीफ जल्द दूर हो सकती है.
ऐसी हालत में तकलीफ इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज भी करना मुश्किल हो जाता है. हालांकि जब आपका दांत दर्द हो और आप डेंटिस्ट के पास जाने के बजाए तुरंद शुद्ध देसी और सस्ता इलाज चाहते हैं तो घर के किचन की चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इससे बड़ा से बड़ा दर्द आसानी से भगाया जा सकता है.
क्या आप भी कील मुहासों से हैं परेशान? आजमाएं भिन्डी का यह फेस पैक !
दांतों के दर्द दूर करने के उपाय
1. लौंग Clove
लौंग का इस्तेमाल आमतौर पर गर्म मसाले के तौर पर किया जाता है, लेकिन आप इसकी मदद से दांतों के दर्द को भी दूर भगा सकते हैं. इसके लिए आप लौंग की कली को दर्द वाले दांतों के बीच में दबा दें.(Home Remedies For Toothache) इसे चबाएं नहीं, बल्कि चूसते रहें. इससे दांतों का दर्द और झनझनाहट दोनों दूर हो जाएंगे.
2. अमरूद के पत्ते Guava Leaves
अमरूद तो आपने काफी ज्यादा खाए होंगे लेकिन इसके पत्ते भी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. अगर आपके बगीचे मेंम अमरूद के पेड़ हैं तो दांत दर्द होने पर इसके ताजे पत्ते तोड़ लें और इसे पानी से साफ कर लें. (Home Remedies For Toothache)अब इसे धीरे-धूरे चबाएं, ऐसा करने से दर्द जल्दी दूर हो जाएगा
3. गर्म पानी Hot Water
गर्म पानी के जरिए भी दांतों के दर्द को दूर किया जा सकता है. इसके लिए आप एक ग्लास पानी को किसी पैन में गर्म करें और इसमें आधा चम्मच मिक्स कर लें. अब इसे गुनगुना करने के बाद छोटे-छोटे घूंट लें. (Home Remedies For Toothache)पानी को मुंह के अंदर होल्ड करें जिससे दांतों की सिंकाई हो जाए. अगर 10 ले 15 मिनट तक इस प्रोसेस को करेंगे तो तकलीफ दूर होने की पूरी उम्मीद रहेगी.