logo

IPS Success Story : जिस बच्चे ने 14 साल की उम्र में कमाए करोड़ों रूपए, अब बना IPS Officer

Rajasthan.कड़ी मेहनत के सहारे ही जिंदगी में सफलता का मुकाम हासिल हो पाता है। वहीं सही मार्गदर्शन हो तो भी जिंदगी में सही राह चुनी जा सकती है। आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत और सूझ बूझ से ही सफलता के मुकाम को हासिल किया। ये शख्स 14 साल की उम्र में ही करोड़पति बना और उसके बाद डॉक्टर। लेकिन अब ये शख्स आईपीएस बन देश से अपराध मिटाने का प्रयास कर रहा है।
 
जिस बच्चे ने 14 साल की उम्र में कमाए करोड़ों रूपए,  अब बना IPS Officer

Haryana Update. इस शख्स का नाम रवि मोहन सैनी है राजस्थान के अलवर के छोटे से गाँव के रहने वाले हैं। बेशक आज रवि अपनी पहचान बना चुके हैं लेकिन उनके लिए भी ये सब आसान नहीं था। कड़ी मेहनत के बाद ही रवि ने इस मुकाम को हासिल किया है। रवि ने यूपीएससी परीक्षा में भी कई बार असफलता को हासिल किया इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी।

शुरुआत से ही पढ़ाई में होशियार थे रवि

हर किसी का सपना होता है कि वे भी करोड़पति बने और साथ ही जिंदगी में सफलता हासिल करे लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत की भी जरूरत होती है। आज कहानी एक ऐसे ही शख्स की जिन्होंने 14 साल की उम्र में ही अपने दिमाग से करोड़पति बनने का सपना पूरा कर लिया था। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि आईपीएस अफसर रवि मोहन सैनी है जो आज कई लोगों के लिए उनकी प्रेरणा बन चुके हैं। इसके लिए रवि ने कड़ी मेहनत की और उसके बाद ही सफलता को हासिल किया।

राजस्थान के अलवर के रहने वाले रवि आज कई लोगों के लिए उनकी रोल मॉडल हैं। रवि ने 14 साल की उम्र में ही कौन बनेगा करोपती शो जीता था। शुरुआत से ही रवि पढ़ाई में भी काफी अच्छे रहे हैं। हमेशा से उन्हें पढ़ाई लिखाई का काफी शौक रहा है। रवि के पिता भी नेवी अफसर के पद से रिटायर हो चुके हैं। जिस तरह से रवि के पिता ने देश की रक्षा की है आज उसी तरह से रवि भी देश की रक्षा में तैनात हैं।

IPS Ravi Mohan Saini

पहले की डॉक्टर की पढ़ाई

बता दें कि रवि के पिता आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में कार्यरत थे। ऐसे में रवि की स्कूलिंग भी नेवल पब्लिक स्कूल से हुई है। हमेशा ही रवि ने पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन भी किया। हमेशा ही रवि की गिनती भी टॉपर्स में ही हुई है। इसके लिए रवि को कड़ी मेहनत भी करनी पड़ी। यूपीएससी पास करने से पहले रवि ने डॉक्टर की पढ़ाई का मन बनाया। रवि भी डॉक्टर पर लोगों की सेवा करना चाहते थे और खूब पैसा भी कमाना चाहते थे।

इसलिए 12वीं के दौरान ही रवि ने मेडिकल परीक्षा के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया था। इसके बाद रवि ने जयपुर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए दाखिला ले लिया। हालांकि जब रवि इंटर्नशिप कर रहे थे तभी उनका चयन सिविल सेवाओं में हो गया था। बताया जाता है कि रवि ने पिता से प्रेरित होकर ही आईपीएस बनने का फैसला किया था।

Also Read This News...

मंजिल नहीं थी आसान

बेशक रवि ने यूपीएससी परीक्षा देने के मन बना लिया था लेकिन उनके लिए भी ये सब आसान नहीं था। रवि को इसमें कई बार असफलता का सामना भी करना पड़ा। सबसे पहले रवि ने इस परीक्षा को पास करने के लिए जमकर तैयारी करना शुरू किया। इसके बाद ही रवि ने 2012 में यूपीएससी की परीक्षा को दिया था। पहले ही प्रयास में रवि ने प्री परीक्षा को पास किया लेकिन मेन्स में बात नहीं बन पाई।

ऐसे में रवि ने दोबारा से तैयारी करना शुरू कर दिया। 2013 में रवि ने वापस से इस परीक्षा को दिया और इस बार उनका चयन भी हो गया लेकिन उन्हें अन्य सर्विस मिली थी। ऐसे में भी रवि ने हार नहीं मानी और वापस से 2014 में परीक्षा दी। इस बार उन्हें 461वीं रैंक मिली और उनका चयन आईपीएस सर्विस के लिए हो गया। इसी के बाद रवि का सपना भी पूरा हो चुका था। परिणाम आने के बाद तो रवि के पूरे परिवार में ही खुशी का माहौल था।

14 साल की उम्र में बने थे करोड़पति

बता दें कि रवि महज 14 साल की उम्र में ही करोड़पति भी बन गए थे। पढ़ाई में रवि काफी अच्छे थे और इसलिए उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति में भी भाग लिया था। यहाँ अमिताभ बच्चन ने रवि से कई प्रश्न किए थे और रवि ने सभी के जवाब सही दिए जिसके बाद रवि करोड़पति बन गए थे। इतनी छोटी उम्र में ये सफलता हासिल करना भी आसान बात नहीं थी। लेकिन अब रवि कई लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। अब रवि को देख कई लोग आगे बढ़ने औरे सपने पूरे करने का प्रयास भी कर रहे हैं।

 

Also Read This News...

click here to join our whatsapp group