logo

Subsidy on Makhana Farming: इस राज्य के मखाना किसानों को सरकार दे रही 72 हजार की सब्सिडी, जानिए

बिहार में मखाने की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। राज्य सरकार की तरफ से इसकी उपज बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बिहार सरकार मखाना की खेती करने वाले किसानों के लिए एक योजना लेकर आई है।
 
Subsidy on Makhana Farming: इस राज्य के मखाना किसानों को सरकार दे रही 72 हजार की सब्सिडी, जानिए

Haryana Update. Subsidy on Makhana Farming: इस योजना के तहत इसकी खेती करने वाले किसानों को 75 फीसदी तक की सब्सिडी दी जा रही है।

 

 

75 फीसदी सब्सिडी का भी लाभ

बिहार सरकार मखाना विकास योजना के तहत मखाने के उच्च प्रजाति के बीजों का प्रयोग करने वाले किसानों को 75 फीसदी तक की सब्सिडी का लाभ दे रही है।

Also Read This News- सरसों पक्की और कच्ची घानी तेल 40 रुपये हुआ महंगा, अब इतनी हुई कीमत

जानकारी के मुताबिक इन बीजोंं की खेती करने पर 97 हजार प्रति हेक्टेयर की लागत आती है। जिस पर 72750 रुपये प्रति हेक्टेयर की सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए किसानों को आवेदन करना होगा।

makhana farming subsidy

5 सितंबर से शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया

मखाने की खेती करने वाले करने वाले किसान अगर मखाना विकास योजना के तहत मिलने वाले लाभ को प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए उद्यान विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

उद्यान निदेशालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हो रही है। किसान 20 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

मखाना प्रसंस्करण उद्योग लगाने पर भी सब्सिडी

वहीं मखाना प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। सरकार द्वारा जारी एडवायजरी के मुताबिक व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 15% तो किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ/एफपीसी) के लिए 25% तक पूंजीगत दी जाएगी।

Also Read This News- सरसों में गिरावट का विश्लेषण, जानिए आज के ताजे भाव

ये है उद्देश्य

दरअसल, सरकार किसानों की आय में इजाफा करना चाह रही है। इसी कड़ी में किसानों को मखाना प्रसंस्करण उद्योग पर सब्सिडी दी जा रही है। इसका उपयोग कर किसान मखाने से जुड़े कई तरह के प्रोडक्ट बना सकते हैं और बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं।

makhana farming in bihar
makhana farming in india
makhana farming in maharashtra
makhana farming in hindi
makhana farming in madhya pradesh
phool makhana farming
how makhana is cultivated
how is makhana harvested
how to grow makhana
how to make makhana in hindi
makhana cultivation process
how much makhana to eat in a day in hindi

 

click here to join our whatsapp group