logo

Ration Depot: अब हरियाणा में महिलाएं बांटेगी राशन, सरकार ने नई पहल की शुरू, जानिए राशन डिपो से जुड़ी हर अपडेट

Haryana News:हरियाणा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया है। महिलाओं का उत्थान करने के लिए कई कल्याणकारी योजना चलाई जा रही है । अब राज्य सरकार ने इसी कड़ी में एक और नई पहल शुरू की है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम साबित होगा।
 
Ration Depot: अब हरियाणा में महिलाएं बांटेगी राशन, सरकार ने नई पहल की शुरू, जानिए राशन डिपो से जुड़ी हर अपडेट 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: हरियाणा की गठबंधन सरकार ने महिलाओं के लिए राशन डिपो में 33% भागीदारी सुनिश्चित कर दी है। सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के राशन डिपो मालिकों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं, अब महिलाएं राशन डिपो चलाएंगी। इसके लिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने सरल पोर्टल के द्वारा इच्छुक महिलाओं के आवेदन लेने शुरू कर दिए हैं।

Haryana Ration Depot Holders: ताऊ खट्टर ने डिपो धारको को दी खुशखबरी, बढ़ाया गया डिपो धारकों का कमीशन, अब मिलेगा इतना कमीशन


तीन केटेगरी निर्धारित

डीएफसी निशांत राठी ने बताया कि आवेदन करने के बाद डिपो देने के लिए महिलाओं की तीन कैटेगरी निर्धारित की गई है। जिसमें प्राथमिकता एसिड अटैक से पीड़ित और विधवा महिलाओं को दी जाएगी, जबकि तीसरी प्राथमिकता ऐसी महिलाओं को दी जाएगी जो इन दोनों कैटेगरी को छोड़कर अधिक पढ़ी-लिखी होंगी। आवेदन करने के लिए शुरूआती शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास होनी चाहिए और 21 से 45 वर्ष की उम्र होनी चाहिए।

एक महीने में पूरा होगा प्रोसेस

DSP ने जानकारी दी है कि सबसे पहले महिलाएं का आवेदन होगा। ये आवेदन हो  बाद AFSO इसकी रिपोर्ट बनाकर इंस्पेक्टर को भेजेगा। इंस्पेक्टर इसको 13 दिन के अंदर वेरीफाई कर डीएफएससी को भेजेगा। इस पूरी प्रोसेस में 1 महीने का समय लग सकता है। यानि सितंबर महीने में नए डिपो की सूची जारी होगी।

Haryana Family ID: हरियाणा सरकार ने फैमिली ID धारको को दिया झटका, किया गया Family ID के नियमो मे बदलाव, जल्दी से जान लो नहीं तो बढ़ेगी परेशानी

TAGS: हरियाणा न्यूज, हरियाणा न्यूज हिंदी, हरियाणा सरकार, राशन डिपो, Haryana News, Haryana News Hindi, Haryana Government, Ration Depo, Reservation, Ration Depo Reservation,,ration depot, ration depot in haryana, women in ration depot,Haryana Ration Depot Online Apply,मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल,latest news