logo

Kisan Loan Scheme: इन किसानों को बिना ब्याज सरकार दे रही है इतने सारे रुपए, तो सोच क्या रहें उठाओ लाभ

Kisan Credit Card : छोटे किसानों को सरकार अनेक सुविधाएं दे रही है। अब छोटे किसान बिना एक रुपया ब्याज दिए बैंक से लोन ले सकते हैं। किसान अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं- 
 
Kisan Loan Scheme: इन किसानों को बिना ब्याज सरकार दे रही है इतने सारे रुपए, तो सोच क्या रहें उठाओ लाभ 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: सरकार ने किसानों को खेती से जुड़े खर्चों को कम करने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड लोन की सुविधा दी है। किसानों के लिए यह योजना बहुत प्रभावी है। इसकी मदद से गरीब और छोटे किसान आसानी से बिना ब्याज के छह महीने का खेती का लोन ले सकते हैं। खेती के लिए आवश्यक खर्चों के लिए किसान आसानी से लोन ले सकते हैं और फसल बेचने के बाद इस लोन को चुका सकते हैं, 

PMFBY: किसान भाइयों के लिए खुशखबरी, सरकार इस योजना के द्वारा देगी मुआवजा, जानिए इस नई योजना के बारे मे

अहम बात यह है कि इसके लिए किसानों को कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है। लेकिन शर्त यह है कि किसानों को यह लोन 6 महीने के भीतर चुकाना होता है।

किसे मिलेगा यह लाभ 

किसी भी किसान को यह किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) मिल सकता है। शर्त ये हैं कि आपके पास खेती की जमीन होनी चाहिए या किसी दूसरे के खेत पर खेती करनी चाहिए। अहम बाद है इस जमीन पर कृषि उत्पादन का काम होना जरूरी है।

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

इस कार्ड के फायदे का बात करें तो इसका इस्तेमाल किसी दुकान पर खरीदारी के लिए भी किया जा सकता है। इसके जरिए खाद, बीच, कीटनाशक आदि को आसानी से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एटीएम से पैसा भी निकाला जा सकता है।

कोई से बैंक में भी कर सकते हैं आवेदन Apply

किसी भी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, प्राइवेट बैंक या सरकारी बैंक में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आपको पहचान पत्र के साथ जमीन के कागज को बैंक में देना पड़ेगा। 

हर बैंक के नियम थोड़े अलग हो सकते हैं। लिहाजा इसके लिए आपको अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करना होगा।

6 महीने के लिए ब्याजमुक्त लोन

यदि राज्य बैंक की बात की जाए तो खरीफ फसल के लिए ऋण का भुगतान 1 अप्रैल से 30 सितंबर के बीच करना होगा। 

वहीं, रबी की फसल का भुगतान 1 अक्टूबर से 31 मार्च के बीच करना होगा। आपको इस लोन का भुगतान लगभग छह महीने के भीतर करना होगा, जिससे आपको ब्याज नहीं देना होगा।


कितना ब्याज

किसान क्रेडिट कार्ड लोन की राशि आपकी जमीन के आधार पर मिलता है। सामान्य तौर पर चार बीघा खेत पर एक लाख रुपए का लोन मिल सकता है। 

यह लोन तकरीबन 4 फीसदी की ब्याज दर पर मिलता है। हालांकि अगर आप इसे तय समय के भीतर अदा कर देते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है।

आपने अगर लोन की पैसे का भुगतान कर दिया है तो आप फिर से इसके लिए दोबारा आवेदन कर सकते कर हैं।

PM Kisan Scheme: किसानों का इंतजार खत्म, अब खातों में पहुंचेगा पीएम किसान योजना का पैसा, बस जल्दी करें ये काम

Tags:  haryana ,haryana update,kisan lone yojana,kisan yojana,lone yojana,news,haryana news,Kisan Credit Card Yojana,Loan,latest news,किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी),PM Kisan,KCC,पशुपालन एवं मत्स्यपालन,कृषि लोन ऑनलाइन अप्लाई,किसान लोन कैसे ले,Pm kisan