logo

प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत हादसे में मौत होने पर मिलेंगे 2 लाख रुपए, उठाएं इस योजना का लाभ

केन्द्र सरकार द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही है और इनमें से कुछ योजना तो ऐसी है, जिनमें आप महज कुछ ही रुपयों की प्रीमियम राशि का भुगतान कर बड़ा बेनिफिट हासिल कर सकते हैं. इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री समृद्धि बीमा योजना है, जिसमें पहले 12 रुपए का प्रीमियम प्रति साल का कटता था लेकिन अब इस राशि को बढ़ाकर 20 रुपए प्रति वर्ष कर दिया गया है.
 
प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत हादसे में मौत होने पर मिलेंगे 2 लाख रुपए, उठाएं इस योजना का लाभ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अमित जाखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री समृद्धि बीमा योजना के तहत 18 से 70 साल तक की आयु के लोग अपना बीमा करवा सकते हैं. इस योजना के अन्तर्गत 1 अप्रैल से 31 मई तक प्रीमियम राशि जमा करवानी होती है.

इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मृत्यु होने पर बीमा धारकों को 2 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है जबकि अंग नष्ट होने की स्थिति में एक लाख रुपए की राशि मिलेगी.

 


प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना


प्रबंधक अमित जाखड़ ने बताया कि इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की प्रीमियम राशि 330 रुपए प्रति साल से बढ़ाकर 436 रुपए कर दी गई है. इस योजना का लाभ 18 से 50 साल तक की आयु तक के लोग उठा सकते हैं.

इसमें भी 1 अप्रैल से 31 मई तक प्रीमियम राशि जमा करवानी होगी. इस योजना के तहत किसी भी सूरत में व्यक्ति की मौत होने पर 2 लाख रुपए की सहायता राशि मिलेगी. यह बीमा बैंक, डाकघर के माध्यम से कराया जा सकता है लेकिन सेटलमेंट LIC के माध्यम से होगा.

 


जनधन योजना की रिफंड होगी राशि


अमित जाखड़ ने बताया कि पहले प्रीमियम राशि बैंक खातों से काटी जाती थी लेकिन कस्टमर्स इसके लिए मंजूरी प्रदान करते थे. मगर अब जो भी राशि कटेगी और कस्टमर्स आगे इस योजना को रिन्यू करता है तो पुरानी राशि वापस खाते में जमा होगी. यह नया नियम आ गया है. हालांकि, यह नियम सिर्फ जनधन बैंक खातों पर ही लागू होगा.