logo

हरियाणा मे ताऊ खट्टर ने गरीब परिवारों को दी बड़ी राहत, अब से 20 रूपए प्रति लीटर मिलेगा सरसों तेल

Haryana News: हरियाणा खट्टर सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश सरकार ने जुलाई महीने से ऐसे परिवारों को 20 रूपए प्रति लीटर की दर से सरसों तेल देने का फैसला लिया है जबकि पहले इसके लिए नकद राशि बैंक खातों में ट्रांसफर की जा रही थी।
 
हरियाणा मे ताऊ खट्टर ने गरीब परिवारों को दी बड़ी राहत, अब से 20 रूपए प्रति लीटर मिलेगा सरसों तेल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: प्रदेश सरकार के इस फैसले की बड़ी बात यह होगी कि अब यह तेल सभी गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्ड धारकों को नहीं मिलेगा। यह सिर्फ उन्हें ही मिलेगा, जिनकी सालाना आमदनी एक लाख रुपए से कम है। ऐसे में 13 लाख से ज्यादा परिवार सस्ते तेल से वंचित होंगे।

Haryana BPL Card: हरियाणा सरकार ने नयी BPL कार्डो की लिस्ट की जारी, तुरंत देखे अपना नाम


हरियाणा में 33.33 लाख BPL और AAY कार्ड धारक हैं, जबकि सरसों का तेल एक लाख रुपए की सालाना आय वाले 19,76,674 लाख लोगों को दिया जाएगा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने हैफेड के MD और हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड को इसे लेने के लिए आदेश दिए हैं। इनसे ही यह तेल बेचा जाएगा।

हर महीने, हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड और हैफेड के प्रत्येक हित स्टोर में तेल उपलब्ध कराया जाएगा। तेल की बोतल पर FSSAI का मार्का होना चाहिए, ताकि सरसों का तेल खुला न रहे. दोनों एजेंसियां इसके लिए जिम्मेदार होंगी।


प्रत्येक सरसों तेल की बोतल पर "बिक्री के लिए नहीं—PDS" की मुहर होगी। दो लीटर तेल की बोतल होगी। हर महीने की 20 से 30 तारीख तक स्टोर या फोकल प्वाइंट पर तेल मिलेगा।

BPL Ration Card: मोदी सरकार BPL राशन कार्ड धारको को देगी लाभ, इस योजना में होगा बड़ा बदलाव, जाने पूरी डिटेल

Tags:  सीएम मनोहर लाल, सरसों तेल, बीपीएल परिवार, Haryana News, Haryana News Hindi, Haryana Government, CM Manohar Lal, BPL families,फ्री राशन, ताऊ खट्टर,,haryana government, haryana government oil scheme, haryana news, haryana poor families,खट्टर सरकार नई योजना,  मनोहर योजना, बीपीएल राशन कार्ड, latest news, फ्री सरसों का तेल,