logo

PMGKAY Scheme: सरकार ने मुफ्त राशन स्कीम में किया बदलाव, जाने कब तक उठा सकेंगे इसका फायदा

PMGKAY Scheme: Central cabinet ने बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) स्कीम को तीन महीने और बढ़ाने का एलान किया।
 
PMGKAY Scheme: सरकार ने मुफ्त राशन स्कीम में किया बदलाव, जाने कब तक उठा सकेंगे इसका फायदा 

PMGKAY Scheme: इस scheme के तहत देश की 80 करोड़ जनता को Free Rashan दिया जाता है। बता दें कि यह योजना 30 सितंबर को खत्म होने वाली थी लेकिन अब Cabinet ने इसे तीन महीने और यानि दिसंबर 2022 तक बढ़ा दिया है।

 

इसकी जानकारी Union Minister Anurag Thakur ने दी। स्कीम में विस्तार के बाद इसमें आने वाली लागत 44,700 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 

कब लॉंच हुई थी थी गरीब कल्याण योजना 


साल 2020 के मार्च महीने में Corona Time के दौरान Prime Minister Garib Kalyan Yojana launch की गई थी।

इसके तहत BPL Category वाले परिवारों को Free rashan की सुविधा मिलती है। इसके तहत हर माह प्रत्येक व्यक्ति को 4 Kg गेहूं और 1 Kgचावल मुफ्त दिया जाता है।

Also Read This News- PM Kisan 12th Installment: किसान योजना की 12वीं कैसट को लेकर आया नया अपडेट, जानिए

कई बार हो चुका है विस्तार 


इस Scheme में अभी तक बहुत बार बदलाव हो चुका है।  इससे पहले मार्च 2022 में Free rashion की इस Scheme को छह माह के लिए अप्रैल-सितंबर 2022 तब बढ़ाया गया था।

इस Scheme में राशन की दुकानों से subsidized cereals के अलावा मुफ्त राशन लोगों को दिया जाता है।  इस योजना से कोरोना काल में गरीब परिवारों को बड़ी सहायता मिली है। 


कैबिनेट ने लिए और भी बड़े फैसले- 

इसके अलावा Cabinet ने और भी कई अहम फैसले लिए। Central Govt के कर्मचारियों और Pension भोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसद बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

Union Minister Ashwini Vaishnav  ने बताया कि central Govt ने नई दिल्ली, छत्रपति शिवाजी और Ahamdabad Railway Station के पुनर्विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन किया है।

Free Rshion Yojana new Update

उन्होंने बताया, 'अभी कुल 199 रेलवे स्टेशन के पुनर्निर्माण का कार्य भी चल रहा है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, CSMT रेलवे स्टेशन, अहमदाबाद रेलवे स्टेशन सहित कुल 199 स्टेशनों के पुनर्विकास की लागत 60,000 करोड़ रुपये होगी।'

Also Read this News-PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने Mann ki Baat किये बड़े ऐलान

इसके अलावा कैबिनेट ने दिल्ली रेलवे स्टेशन बसों, आटो और मेट्रो रेल सेवाओं के साथ ट्रेन सेवाओं को एकीकृत करने का भी फैसला लिया है।

रेल मंत्री वैष्णव ने यह भी बताया कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का नया स्वरूप मोडेरा के सूर्य मंदिर से प्रेरित है और CSMT के हेरिटेज भवन में बदलाव नहीं किया जाएगा, उसके आसपास की इमारतों का पुनर्विकास किया जाएगा।'


# Anurag thakur Union Minister # Central Cabinet Decision # PMGKAY Scheme # Central Cabinet # मुुफ्त राशन # गरीब कल्याण योजना

click here to join our whatsapp group