logo

LIC की तरफ से आई शानदार स्कीम इसमें निवेश करने से रिज़र्व हो जाएगा आपका बुढ़ापा, यहाँ समझे योजना की पूरी जानकारी!

LIC scheme 2023: इसमें  निवेश करके  बेहतर रिटर्न प्राप्त करें . यदि आप भी किसी ऐसी ही योजना की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है.
 
LIC की तरफ से आई शानदार स्कीम इसमें निवेश करने से रिज़र्व हो जाएगा आपका बुढ़ापा, यहाँ समझे योजना की पूरी जानकारी!

LIC scheme 2023: आज हम ज्यादा मेहनत करके अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं, जिससे हमारा बुढ़ापा सिक्योर हो सके. बुढ़ापे में हमारा सबसे बड़ा सहारा पैसों को ही माना जाता है. इसी वजह से हम बहुत मेहनत करते हैं कि हम आज ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकें.

अगर अकाउंट खली है तो भी होगी UPI से पेमेंट, यहाँ समझिये इसे कैसे करे इस्तेमाल!

आज के मौजूदा समय में लोग काफी पहले से ही अपने रिटायरमेंट की प्लानिंग करना शुरू कर देते हैं और कई ऐसी योजनाओं की तलाश करते हैं,(LIC scheme 2023) जिसमें निवेश करके वह बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सके. यदि आप भी किसी ऐसी ही योजना की तलाश कर रहे हैं तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है.

Life Insurance Company-एलआईसी की शानदार स्कीम
अगर आप भी ऐसे ही किसी स्कीम की तलाश में है तो एलआईसी का सरल पेंशन प्लान आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है. इस प्लान में आपका निवेश सुरक्षित रहेगा. साथ ही, आपको जिंदगी भर पेंशन भी मिलती रहेगी. (LIC scheme 2023) इस योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें पेंशन लेने के लिए आपको 60 साल की उम्र का इंतजार नहीं करना होगा. आप 40 साल की उम्र से ही पेंशन का लाभ ले पाएंगे.

आपको करना होगा प्रीमियम का भुगतान
इस स्कीम के तहत, आपको केवल पॉलिसी खरीदते समय ही एक बार प्रीमियम का भुगतान करना होता है. प्रीमियम के भुगतान के बादे ही पॉलिसी होल्डर को पेंशन मिलना शुरू हो जाती है. इस योजना में जितनी पेंशन आपको पहली बार मिलती है, उतनी ही जीवन भर मिलती रहती है. (LIC scheme 2023) यदि किसी वजह से पॉलिसी खरीदने वाले की मृत्यु हो जाती है तो जमा रकम उसके नॉमिनी को वापस लौटा दी जाती है.

 मिलेगा योजना का लाभ
सरल पेंशन योजना के तहत, कम से कम 1000 रूपये मासिक पेंशन ले सकते हैं और अधिकतम की कोई भी सीमा नहीं है. यह पेंशन आपके निवेश पर निर्भर करती है. पेंशन के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक का भी विकल्प भी मिलता है. एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार अगर आप इसमें 60 साल की उम्र तक 10 लाख रूपये निवेश करते हैं तो आपको 58,950 रूपये मिलेंगे. वहीं, ज्वाइंट लाइफ प्लान देने पर 58,250 रूपये सालाना मिलेंगे. (LIC scheme 2023) इस योजना का आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीकों से लाभ ले सकते है.

इस तरह कर सकते हो योजना में निवेश
आप इस स्कीम में दो तरीके से निवेश कर सकते हैं. सिंगल लाइफ और दूसरा ज्वाइंट लाइफ. सिंगल लाइफ मे आपको तब तक पेंशन मिलती रहेगी जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहेगा. मृत्यु के बाद सारी राशि नॉमिनी को लौटा दी जाएगी. जॉइंट लाइफ पति- पत्नी दोनों को कवर करता है.(LIC scheme 2023) इसमें प्राइमरी पॉलिसी धारक के जीवित रहने तक पेंशन का लाभ मिलेगा. मृत्यु के बाद उसके जीवन साथी को पेंशन का लाभ मिलता रहेगा, दोनों की मृत्यु हो जाने पर सारी रकम नॉमिनी को दे दी जाएगी.

कनाडा के नए बिल को लेकर गूगल और मेटा ने किया विद्रोह, कहा अगर बिल पास किया तो हटा देंगे न्यूज़ कंटेंट !

click here to join our whatsapp group