logo

क्या आप जानते हैं आखिर क्यों हवाई जहाज को उड़ाने से पहले इंजन में फेंके जाते हैं मुर्गे..?

Chickens are thrown in the engine: यात्रा चाहें कैसी भी हो यात्रियों को कोई परेशानी न हो इस बात का ध्यान खासतौर पर दिया जाता है। आजकल कई ऐसी सुविधाएं आ गई है कि मिलो की दूरी को कुछ घंटों में ही पूरा किया जा सकता है।

 
क्या आप जानते हैं आखिर क्यों हवाई जहाज को उड़ाने से पहले इंजन में फेंके जाते हैं मुर्गे..?

Chickens are thrown in the engine: उदाहरण के लिए हवाई यात्रा को ही ले लीजिए। हवाई यात्रा से लोगों का समय तो बचता है, लेकिन इसके साथ ही कुछ दुर्घटनाओं का भी रिस्क होता है, जिनमें से एक है विमान के इंजन में पक्षियों का टकराना। जो एक बड़ी दुर्घटना को दावत देता है।


चिकन गन से फेंके जाते हैं मुर्गे
जैसा कि आप जानते है हवाई यात्रा कोई मज़ाक नहीं होती, ऐसे में हवाई जहाज को उड़ान पर भेजने से पहले उसके इंजन की टेस्टिंग करनी ज़रूरी होती है। इस दौरान इसके इंजन में चिकन गन के ज़रिये मुर्गों को भी फेंका जाता है। 

 

 


ऐसा करने के पीछे एक ज़रूरी और अहम वजह होती है, जिसके बारे में आपको शायद ही पता होगा। दरअसल, आसमान में उड़ते हुए कई बार पक्षी विमान से टकरा जाते हैं और इससे बड़ी दुर्घटनाएं हो जाती है।

 

 

इंजन की कि जाती है टेस्टिंग

Chickens are thrown in the engine: एक पक्षी की वजह से विमान में बैठे सभी यात्रियों की जान खतरे में आ जाती है, ऐसे में इसे बनाने वाली कंपनी सिमुलेटर का इस्तेमाल करके ये सुनिश्चित करती है कि पक्षी के टकराने से विमान का इंजन काम करना बंद न कर दे। 

कॉमर्शियल विमानों को एक इंजन के साथ उड़ने का भी प्रशिक्षण दिया गया है। इसके साथ ही ये टेस्ट किया जाता है कि अगर कोई पक्षी इंजन से टकरा जाए तो कैसी परिस्थिति पैदा होगी।

click here to join our whatsapp group