Honey Singh: Yo Yo फैंस के लिए लेकर आ रहे हैं अपना नयू वर्जन
Haryana Update: हनी 3.0(Honey 3.0) का ऐलान करके पंजाबी सिंगर(punjabi singer) ने अपने फैंस को बड़ा सरप्राइज दे दिया है. जल्द ही इस एल्बम के गाने भी रिलीज कर दिए जाएंगे. लेकिन इस अनाउंसमेंट(announcement) के बाद फैंस की बेकरारी काफी बढ़ गई है.

कैसा होगा नया गाना(how will the new song be)
वहीं हनी सिंह का नया गाना कैसा होगा इसकी छोटी सी ही सही लेकिन झलक हनी सिंह ने दिखा दी है. जिससे लग रहा है कि एक बार पूरे स्वैग में हनी वापसी करन जा रहे हैं.
Also read this news:
जिस अंदाज के लिए वो जाने जाते हैं उसी तरह का होगा उनका ये नया गाना. अब तक हनी सिंह ने जितने भी गाने बनाए हैं वो लाजवाब रहे हैं और उनके गानों पर लोग थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते. यही वजह थी कि वो अब बॉलीवुड में रैप करने लगे थे लेकिन कुछ समय के लिए वो लाइमलाइट से पूरी तरह दूर हो गए थे. पर अब वो फुल फॉर्म में वापसी करने जा रहे हैं

तलाक को लेकर रहे चर्चा में(In discussion about divorce)
अक्सर अपने गानों को लेकर छाए रहने वाले हनी सिंह पिछले कुछ महीनों से अपने टूटते शादीशुदा रिश्ते को लेकर चर्चा में रहे. उनकी पत्नी शालिनी(wife shalini) के साथ विवाद के दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया और अब हाल ही में दोनों के तलाक पर मुहर भी लग गई है. आपसी सहमति से हनी सिंह ने एलिमनी के तौर पर शालिनी(shalini) को एक करोड़ रुपये भी दिए हैं. लिहाजा दोनों का तलाक इस एलिमनी(alimony) की रकम को लेकर भी छाया रहा था.