logo

urfi javed: ने सलवार सूट में गाया भजन,यूजर्स ने बताया 'इंसान'

Urfi javed:इतना ही नहीं, उर्फी शंकर महादेवन के भगवान गणेश के एक भजन से राग मिलाती नजर आ रही हैं। लेकिन इस बार उर्फी को संस्कारी लुक में आने के बाद भी बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ गया।
 
urfi javed: ने सलवार सूट में गाया भजन,यूजर्स ने बताया 'इंसान'
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update: लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। इस बार उर्फी (urfi)कटे-फटे नहीं बल्कि बिल्कुल देसी लिबास में नजर आई हैं। उर्फी का सलवार सूट वाला ये लुक देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं।

 

 

अपने लुक नहीं, बल्कि आवाज की वजह से। उर्फी की आवाज सुन यूजर्स उन्हें फीमेल टोनी कक्कड़ और नई ढिंचैक पूजा बता रहे हैं। वहीं यूजर्स उर्फी के लुक को देखकर भी हैरान हैं और उन्हें इंसान बता रहे हैं।

also read  this news:


हैरान रह गए फैंस(Shocked fans)
 उर्फी जावेद को देसी लिबास में देखना उनके फैंस के लिए एक सपने जैसा है। लेकिन इस बार फैंस को सरप्राइज देते हुए उर्फी ने कुछ ऐसा ही किया है। उर्फी सलवार सूट में नजर आ रही हैं।

also read  this news:

भजन गाने लगीं उर्फी(Urfi started singing bhajans)

इतना ही नहीं, उर्फी एक भजन भी गाती दिख रही हैं। लेकिन इस बार भी उर्फी को बुरी तरह से ट्रोल होना पड़ गया। उर्फी अपने आउटफिट से तो फैंस का दिल जीत लेती हैं लेकिन लगता है अपनी आवाज का जादू चलाने में बुरी तरह से फेल हो गईं। उर्फी का ये वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।