Urfi Javed ने उठाए सनातन व मुस्लिम धर्म पर सवाल
Bollywood Update : कई टीवी शोज करने के बाद उन्हें जो पहचान नहीं मिल सकी. वो पहचान उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए मिली. आज वह कंगना रनौत से लेकर कियारा आडवाणी तक कई हसीनाओं को पछाड़ एशियन सेलेब की लिस्ट में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से आगे हैं. उर्फी अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने सनातन और इस्लाम धर्म पर सवाल (Uorfi Javed raise questions on Islam and Sanatan Dharm) उठाए हैं. फोटो साभारः @urf7i/Instagram

Haryana Update. उर्फी जावेद (Uorfi Javed) ये अच्छे से जानती हैं कि अपनी बात को बेबाकी के साथ कैसे रखना है. फिर चाहे लोगों को अच्छा लगे या बुरा. सोशल मीडिया यूजर्स भले उन्हें ट्रोल करें, इससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता. फोटो साभारः @urf7i/Instagram

उर्फी ने एक हाल ही में टेली मसाला के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस्लाम और सनातन धर्म पर अपनी राय रखी. इसके साथ ही उन्होंने शोज से होने वाली अचानक छुट्टी और निजी जिंदगी को लेकर बात की. फोटो साभारः @urf7i/Instagram

सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने बातचीत में कहा कि इस्लाम दो-ढाई हजार साल पुराना है, जबकि सनातन धर्म पांच हजार साल पहले बना. फोटो साभारः @urf7i/Instagram

उर्फी ने कहा, दोनों ने अपने नियम और कायदे बनाए, लेकिन आज दोनों धर्मों को लोग फॉलो कहां कर रहे हैं. फोटो साभारः @urf7i/Instagram
एक्ट्रेस ने बातचीत में आगे कहा, ‘इस्लाम में है कि म्यूजिक ज्यादा नहीं सुनना चाहिए. लेकिन क्यों? इसका जवाब नहीं है. यही नहीं हिंदू धर्म में कन्यादान होता है. क्यों दान कर रहे हो कन्या का? क्या लड़की दान करने की चीज है?’ फोटो साभारः @urf7i/Instagram

टीवी इंडस्ट्री में उर्फी को काफी संघर्ष करना पड़ा. इसके बारे में उन्होंने बात की. उर्फी ने कहा, ‘मेरा कोई शो आता फिर तीन महीने में बंद हो जाता या मुझे रिप्लेस कर देते और कहते कल से मत आना’.
उर्फी ने कहा, ‘मैंने प्रोड्यूसर को मैसेजज किए कि ये क्या बदतमीजी है? मुझे वजह तो बताओ. एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआत में मेरा लक्ष्य था किसी तरह यहां सर्वाइव कर सकूं, क्योंकि तब मेरे पास खाने तक के पैसे नहीं होते थे. फोटो साभारः @urf7i/Instagram

हालांकि, लोगों को उनका धर्म पर बोलना फिर खटक रहा है. ये पहली बार नहीं है, जब उन्होंने दो धर्मों पर बात की हो, इससे पहले भी वह कह चुकी हैं कि उन्हें इस्लाम में विश्वास नहीं है. फोटो साभारः @urf7i/Instagram

आपको बता हाल ही में ब्लैक ड्रेस पहनकर स्वैग में निकलीं उर्फी से जब कहा कि उनके ड्रेसिंग सेंस को देख कर बच्चे बिगड़ नहीं जायेंगे? ये सवाल सुनकर उर्फी गुस्से से लाल हो गई थीं.

सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अच्छा रामायण देखते ही बच्चे सुधर जाते हैं. मुझे देखते ही बिगड़ जायेंगे. अडल्ट कंटेंट बैन नहीं हो रहा. मुझे बैन करना है. वाह… मतलब अडल्ट कंटेंट देख कर बच्चे नहीं बिगड़ेंगे, मुझे देख कर बिगड़ जायेंगे’. फोटो साभारः @urf7i/Instagram