logo

Shamshera: बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल, नहीं चला रणबीर कपूर का जादू

Latest News: फिल्म की कमाई में चौथे दिन काफी गिरावट सामने आई. 22 जुलाई को रिलीज हुई शमशेरा ने पहले दिन 10.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, दूसरे दिन 10.50 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जबकि तीसरे दिन 11 करोड़ रुपए का व्यापार किया.
 
Shamshera: बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फेल, नहीं चला रणबीर कपूर का जादू
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: चौथे दिन फिल्म 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस नहीं कर पाई है. ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप हो गई है.

अपनी छाप छोड़ने में फेल 

4 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 34 करोड़ हो गया है. माना जा रहा है कि फिल्म की कमाई 45 करोड़ के आस-पास रह सकती है. 4 साल बाद पर्दे पर रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज हुई थी. अब कहा जा सकता है कि ये अपना असर छोड़ने में कामयाब नहीं रही. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. करण मल्होत्रा की इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर भी हैं.

also read this news

इतनी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज

फिल्म को लेकर काफी उत्साह था, लेकिन दर्शकों से उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली. फिल्म को 4300 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था. कोरोना वायरस महामारी के बाद कोई भी फिल्म इतनी ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. इस शुक्रवार को अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी, तारा सुतारिया और जॉन अब्राहम की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ रिलीज हो रही है, जिससे शमशेरा को और ज्यादा नुकसान होगा. फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए है, ऐसे में कह सकते हैं कि मेकर्स के लिए ये कितना बड़ा नुकसान है.

शमशेरा का न चल पाना

बॉक्स ऑफिस पर शमशेरा का न चल पाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ा झटका है. एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में कमाई के मामले में पिछड़ रही हैं. रणबीर कपूर की अगल फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को पर्दे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट भी हैं. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

also read this news