Sara Ali Khan : पॉकेट से भी ज्यादा छोटे शॉर्ट्स पहने नजर आई सारा अली खान
Haryana update: सारा अली खान (Sara Ali Khan)को आए दिन पैपराजी वर्कआउट के लिए आते-जाते स्पॉट करते रहते हैं. एक बार फिर से उन्हें हाल ही में स्पॉट किया गया.
इस दौरान सारा अली खान का लुक टॉक ऑफ द टाउन बना हुआ है और सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए सारा अली खान की लेटेस्ट तस्वीरें.

also read this news:
इस दौरान सारा ने ऐसे कपड़े पहन रखे थे जो ट्रोलर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आए और वो एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके कपड़ों की वजह से ट्रोल करने लगे. सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सारा इस दौरान क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने दिखाई दीं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस का टॉप तो छोटा था ही लेकिन उससे छोटे उनके शॉर्ट्स थे. सारा ने जो शॉर्ट्स पहने हुए थे उसकी लंबाई इतनी ज्यादा कम थी कि शॉर्ट्स के पॉकेट भी उससे ज्यादा लंबे थे.

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें जैसे ही सओशल मीडिया पर सामने आईं को वो यूजर्स के निशाने पर आ गईं. एक यूजर ने लिखा- 'सारा के पॉकेट की लेंथ की उसकी पैंट नहीं है.' इसके साथ ही और भी काफी सारे यूजर्स सारा के कपड़ों पर कमेंट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि सारा अली खान ने अपना काफी वेट लूज कर के खुद का पूरी तरह से ट्रांसफॉर्मेशन कर लिया है और ये जर्नी अभी भी थमने का नाम नहीं ले रही है.
also read this news:

सारा को पैपराजी हर दिन घर से बाहर निकलते हैं स्पॉट करते हैं और उनके लुक्स की खूब चर्चाएं होती हैं. सारा लगभग हर दिन जिम, योगा और पिलाटे क्लासेज आते-जाते स्पॉट होती रहती हैं. वहीं अब एक बार फिर से सारा को स्पॉट किया गया तो उनका पेट देखने के बाद नेटिजंस काफी हैरान दिखाई दे रहे हैं.