logo

Raj Anadkat leave Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'भिड़े' ने बताई सारी सच्चाई

टेलिविजन पर प्रसारित होने वाले पॉपुलर सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'ने बीते कई सालों से लोगों को खूब एंटरटेन किया है।
 
 Raj Anadkat leave Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

haryana update: शो की कहानी से लेकर कलाकारों तक हर किसी का किरदार दर्शकों को पसंद आता है। लेकिन हाल ही में इस शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऐसा बताया जा रहा है कि इस शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकट (Raj Anadkat) ने शो को अलविदा कह दिया है। वो बीते एक महीने से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की शूटिंग नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि मेकर्स की ओर से अब तक राज अनादकट के शो से बाहर जाने की खबर पर कोई ऑफिशयल बयान सामने नहीं आया है।

 

 

tspu

लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, टप्पू की वापसी के लिए मेकर्स ने ऑडिशन शुरू किए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर के महीने से ही राज अनादकट  के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ने की खबरें सामने आ रही थीं। उनके साथ-साथ मुनमुन दत्ता के भी शो को छोड़ने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन बाद में सारी खबरों पर पानी फिर गया था। राज अनादकट ने साल 2017 में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टप्पू के तौर पर भव्य गांधी की जगह ली थी।

 

 

tarak mehta ka ulta chasma

 

इसी बीच आपको बता दें कि राज अनादकट'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जाने की खबरों पर 'भिड़े' यानि मन्दार चंदवादकर ने भी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया है कि , 'एक कलाकार के तौर पर उन्होंने शो छोड़ दिया है या नहीं, ये हमें नहीं मालूम। लेकिन हां उन्हें कुछ स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियां हो रही थीं, जिसकी वजह से वह बीते कुछ दिनों से शो की शूटिंग नहीं कर रहे थे। मैंने खुद भी उन्हें सेट पर नहीं देखा है।'