logo

Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में बंगाली एक्ट्रेस Nusrat Jahan लेंगी एंट्री

Nusrat Jahan: लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें, तो नुसरत जहां के इस शो में एंट्री लेने का काफी चांस है. बताया जा रहा है कि नुसरत जहां को बिग बॉस के मेकर्स ने अप्रोच किया है. इस हाई वोल्टेज ड्रामा शो में नुसरत ग्लैमर और एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ सकती हैं. साथ ही उनकी जिंदगी के बारे में जानने का मौका भी फैंस को मिलेगा. लेकिन फिलहाल नुसरत और शो के मेकर्स ने
 
Bigg Boss 16: सलमान खान के शो में बंगाली एक्ट्रेस Nusrat Jahan लेंगी एंट्री
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana update: नुसरत लेंगी बिग बॉस 16 में एंट्री?(Will Nusrat take entry in Bigg Boss 16?)

सलमान खान (Salman Khan)के शो बिग बॉस 16(bigg boss 16) के चर्चे काफी समय से हो रही है. इस शो से जुड़ी झलकियां भी इंटरनेट पर देखने मिली हैं. ऐसे में फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर इस नए सीजन में क्या अलग होने वाला है. काफी समय से अलग-अलग सेलेब्स के नाम बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट के रूप में सामने आ रहे हैं.

also read this news:

बिजी शेड्यूल में कर रहीं काम(working in busy schedule)

नुसरत (Nusrat)जहां इंडस्ट्री (industry)की सबसे बिजी एक्ट्रेसेज (busy actresses)में से एक हैं. उनका अगले कुछ महीनों का शेड्यूल काफी बिजी है. उनके पास फिल्मों के ऑफर, विज्ञापन, राजनीति से जुड़ी कमिटमेंट और दूसरे प्रोजेक्ट्स हैं. बताया जा रहा है कि इस समय वह अपने काम और पर्सनल लाइफ को अच्छे से बैलेंस करने पर ध्यान दे रही हैं. इसके साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं.

इंस्टाग्राम (Instagram)पर नुसरत जहां अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज को शेयर कर लोगों के होश उड़ाती हैं. नुसरत ने पिछले साल ही अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. वह बंगाली एक्टर यश दासगुप्ता के साथ रिश्ते में हैं. यश और नुसरत के बेटे का नाम Yishaan है.

also read this news:

इन एक्टर्स के भी आने की है खबर(There is news of the arrival of these actors too)

बिग बॉस 16 की बात करें तो खबर है कि इस शो में इन्फ्लुएंसर फैसल शेख, जन्नत जुबैर, पूनम पांडेय, राजीव सेन, चारू असोपा और सुरभि ज्योति जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. बताया यह भी जा रहा है कि शो का प्रीमियर 8 अक्टूबर को होने वाला है. सलमान खान एक बार फिर इसे होस्ट करते नजर आएंगे.