logo

UPSC 2022 की परीक्षा में हरियाणा के युवाओं का दबदबा! इस युवा ने हासिल किया 12वा रैंक

UPSC 2022 Result: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं.....
 
UPSC 2022 की परीक्षा में हरियाणा के युवाओं का दबदबा! इस युवा ने हासिल किया 12वा रैंक 

UPSC 2022 Result;Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने हरियाणा से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को विशेष रूप से बधाई दी।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से राष्ट्र की सेवा करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्ति की कि इन अभ्यर्थियों से प्रेरणा लेकर प्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।

UPSC 2022 Result:

गौरतलब है कि आज संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे घोषित किए हैं। इस परीक्षा में हरियाणा के कई युवाओं ने बाजी मारी है। फतेहाबाद जिला के गोरखपुर गांव के अभिनव सिवाच ने परीक्षा में 12वां रैंक हासिल किया है।

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com
साथ ही अन्य खबरों को वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल से जुड़े - Click Here

वहीं जुलाना के गुसाई खेड़ा की अंकिता पंवार ने 28वां, झज्जर की मुस्कान डागर ने 72वां, चरखी दादरी के सुनील फोगाट ने 77वां, कैथल की दिव्यांशी सिंगला ने 95वां, महेंद्रगढ़ की दिव्या ने 105वां, मेवात के आकिप ख़ान ने 268वां, तोशाम के भावेश ने 280वां, महेंद्रगढ़ की अभिरूचि यादव ने 317वां, भिवानी जिला के मितथाल गांव के राहुल ने 508वां और एचसीएस की सेकंड टॉपर प्रगति रानी ने 740वां रैंक हासिल किया है।

 चरखी दादरी जिले के गांव झिंझर के सुनील कुमार फौगाट भी यूपीएससी की परीक्षा में सफल हुए हैं। इसके अलावा हरियाणा के पूर्व डीजीपी श्री मनोज यादव के बेटे अनिरुद्ध यादव ने परीक्षा में 8वां स्थान हासिल किया है।

click here to join our whatsapp group