RBI Recruitment 2023: आरबीआई मे 66 पदों पर निकली सरकारी भर्तियाँ, इस लिंक से करें सीधा आवेदन Apply
Haryanma Update: आरबीआइ में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों के अंतर्गत डाटा एनालिटिक्स, आइटी सिस्टम ऐडमिनिस्ट्रेशन, क्रेडिट/मार्केट/लिक्विडिटी एनालिटिक्स, समेत कई अन्य पदों की कुल 66 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी मंगलवार, 11 जुलाई 2023 की शाम 6 बजे समाप्त होने जा रही है। विज्ञापित पदों के लिए संविदा के आधार पर की जाने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 june को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद RBI ने शुरू की थी।
RBI Recruitment मे कैसे करें भर्ती के लिए आवेदन
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप डी (Group C,D) के पदों पर की जा रही संविदा नौकरी के लिए आवेदन के इच्छुक युवा बैंक के ओफिसियल भर्ती पोर्टल, opportunities.rbi.org.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि SC,ST और दिव्यांग युवाओं के लिए आवेदन अप्लाई की फीस 100 रुपये ही है।
भर्ती 2023 अधिसूचना लिंक
RBI मे इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन अप्लाई
डेटा वैज्ञानिक
डाटा इंजीनियर
आईटी सिस्टम प्रशासक--सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
आईटी परियोजना प्रशासक- सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
नेटवर्क व्यवस्थापक
अर्थशास्त्री (मैक्रो-इकोनॉमिक मॉडलिंग)
डेटा विश्लेषक (अनुप्रयुक्त गणित)
डेटा विश्लेषक (एप्लाइड इकोनोमेट्रिक्स)
डेटा विश्लेषक (TABM/HANK मॉडल)
विश्लेषक (क्रेडिट जोखिम)
विश्लेषक (बाजार जोखिम)
विश्लेषक (तरलता जोखिम)
वरिष्ठ विश्लेषक (क्रेडिट जोखिम)
वरिष्ठ विश्लेषक (बाजार जोखिम)
वरिष्ठ विश्लेषक (तरलता जोखिम)
विश्लेषक (तनाव परीक्षण)
विश्लेषक (विदेशी मुद्रा एवं व्यापार)
आईटी - साइबर सुरक्षा विश्लेषक
सलाहकार - लेखा
IT परियोजना प्रशासक- सरकार और बैंक लेखा विभाग
सलाहकार - लेखा/कर-डीआईसीजीसी
बिजनेस एनालिस्ट-डीआईसीजीसी
कानूनी सलाहकार-डीआईसीजीसी
आईटी सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर-डीआईसीजीसी
tags: rbi recruitment 2023, rbi vacancy 2023, opportunities,rbi,org,in, आरबीआइ भर्ती 2023, रिजर्व बैंक सरकारी नौकरी,, सरकारी भर्ती, job, sarkari naukari, Rbi recruitment 2023, rbi recruitment 2023 notification, rbi recruitment 2023 last date to apply, rbi recent news, rbi grade b recruitment 2023, rbi grade b syllabus, rbi grade b application date 2023, jobs news in hindi, government jobs news in hindi, government jobs hindi news, latest news