logo

NPCIL Job 2023: 56000 रूपये महीने कमाने का सुनहरा मौका, परमाणु ऊर्जा निगम में निकली कई पदों पर भर्ती

भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (NPCIL Job 2023) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, सबसे पहले वे इन बातों को गौर से पढ़ें.
 
NPCIL Job 2023: 56000 रूपये महीने कमाने का सुनहरा मौका, परमाणु ऊर्जा निगम में निकली कई पदों पर भर्ती

NPCIL Bharti 2023: 56000 रूपये महीने की नौकरी करना है, तो NPCIL में फटाफट करे आवेदन, बिना परीक्षा के होगा सिलेक्शन, भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम (NPCIL) ने कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, सबसे पहले वे इन बातों को गौर से पढ़ें.\

NPCIL Bharti 2023 में पदों की सम्पूर्ण जानकारी
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 28 अप्रैल 2023 तक या उससे पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साक्षात्कार 5 से 17 जून 2023 तक संभावित रूप से आयोजित किए जाएंगे. NPCIL Job 2023 के तहत कुल 325 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी (Job) पाना चाहते हैं, वे इन बातों को गौर से पढ़ें.

ग्रेजुएशन कम्पलीट है तो नौकरी पाने का सुनहरा मौका
अगर आप भी नौकरी ढूंढ रहे तो जाने इस नौकरी के बारे में, आपके पास संबंधित डिसिप्लिन में में बीई / बीटेक डिग्री के साथ वैध GATE 2021/2022/2023 स्कोर है, तो आपके पास NPCIL Job 2023 के तहत एक्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है.

NPCIL Job 2023 के लिए जरुरी तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 11 अप्रैल
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 28 अप्रैल

Also read this news:Old Pension Scheme: केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला! ओल्ड पेंशन योजना आ रही हैं वापस, सबकी होगी बल्ले-बल्ले
NPCIL Bharti 2023 के लिए आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 28 अप्रैल 2023 तक अधिकतम आयु सीमा 26 वर्ष वर्ष होनी चाहिए. साथ ही श्रेणीवार अधिकतम आयुसीमा में छूट दी जाएगी.
NPCIL Bharti 2023 के लिए आवश्यक योग्यता

NPCIL Job 2023 के उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से संबंधित डिसिप्लिन में बीई / बीटेक डिग्री और वैलिड GATE 2021/2022/2023 स्कोर होना चाहिए.

NPCIL Job 2023 में विभिन्न पदों पर मिलने वाली सैलरी
मासिक वजीफा- 55,000 रुपये
वन टाइम बुक अलाउंस- 18,000 रुपये
ट्रेनिंग पूरा होने पर लेवल 10 मैट्रिक्स के अनुसार- 56,100 प्रति माह
यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंक

NPCIL Bharti 2023 के इन पदों पर है भर्ती
एग्जीक्यूटिव ट्रेनी -325
मैकेनिकल- 123
केमिकल- 50
विद्युत- 57
इलेक्ट्रॉनिक्स- 25
इंस्ट्रुमेंटेशन- 25
सिविल- 45

Also read this news:SAIL New Vacancy 2023: स्टील अथॉरिटी मे निकली 244 एक्सक्यूटिव एंड नॉन एक्सक्यूटिव पदों पर सरकारी नौकरी, 2.5 लाख तक ले सकते हो सैलरी

Also read this news: IAS Interview Questions: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है? जवाब जानकर जाएगे चौक

click here to join our whatsapp group