logo

SSC MTS में ज्यादातर B,TECH, M,TECH और MBA वाले पढ़े-लिखे लोगों ने किया अप्लाई! यह देखकर जानिए देश की क्या होगी हालत

SSC MTS: सरकारी नौकरी पाने के लिए B,TECH, M,TECH और MBA वाले पढ़े-लिखे लोग जब ने चपरासी ,चौकीदार, जमादार, माली और गेटकीपर बनने के लिए आवेदन करते है.तो सोचिए उस देश की हालत क्या होगी।
 
SSC MTS में ज्यादातर B,TECH, M,TECH और MBA वाले पढ़े-लिखे लोगों ने किया अप्लाई! यह देखकर जानिए देश की क्या होगी हालत 

SSC MTS Jobs: हम आपको बता दे कि देश में युवाओं की बेरोजगारी का आलम क्या है, इसका अंदाजा आपको कैसे होता है आज हम आपको बताएंगे।

इन लोगों ने किया अप्लाई 

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दरअसल सरकारी नौकरी पाने के लिए B,TECH, M,TECH और MBA वाले पढ़े-लिखे लोग जब ने चपरासी ,चौकीदार, जमादार, माली और गेटकीपर बनने के लिए आवेदन करते है, तो सोचिए उस देश की हालत क्या होगी।

SSC MTS: दरअसल कर्मचारी चयन आयोग की बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS नॉन-टेक्निकल) और हवलदार( सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एवं सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स) 2022 के लिए लगभग 55,21,917 अभ्यार्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं.

इन राज्यों के लोगों ने किया ज्यादा अप्लाई 

इनमें से 19,04,139 आवेदक प्रयागराज के SSC मध्य क्षेत्र दफ्तर के अधीन आने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार से हैं.

SSC MTS Important Dates: 

नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC ने 20-22 के लिए MTS के लगभग 10,880 और हवलदार सीबीआईसी एंड सीबीएन के 529 पदों के लिए 18 जनवरी से 24 फरवरी तक आवेदन मांगे गए थे.

SSC MTS Age Limit: 

SSC MTS :इसके लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित थी जिसमें आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को नियमानुसार छूट का भी प्रावधान था.

भर्ती के लिए टियर I कंप्‍यूटर आधारित परीक्षा 02 मई से शुरू हुई थी जो कि 20 जून तक जारी रहेगी.

click here to join our whatsapp group