logo

Sarkari Naukri in Haryana: जानिए वजह, इस नौकरी को पाने के लिए धूप में लाइन में लग गए MBA-B.Tech

Haryana Update : पढ़ाई पूरी करने के बाद जब नौकरी की बात आती है तो ज्यादातर लोगों का मानना है कि सरकारी नौकरी की जाए वही बेस्ट है
 
इस नौकरी को पाने के लिए धूप में लाइन में लग गए MBA-B.Tech
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update :  इंटरव्यू राउंड के लिए कई महिलाएं भी आईं जिनका मानना है कि वह सरकारी नौकरी इसलिए चाहती हैं ताकि उनके बच्चों की परवरिश अच्छी हो।


 सरकारी नौकरी लगने के बाद ज्यादा टेंशन नहीं रहती और बार-बार नौकरी बदलने या ढ़ूंढने की जरूरत भी नहीं पड़ती है।

 जब देशभर में किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी निकलती हैं तो उसके लिए लाखों आवेदन आने की उम्मीद रहती है।

 हालांकि सभी नौकरियों के लिए पात्रताएं अलग अलग होती है। उन पात्रताओं को पूरी करने वाले कैंडिडेट्स ही नौकरी के लिए आवेदन कर पाते हैं। सोचिए कि एक ऐसी सरकारी नौकरी निकले कि जिसके लिए ज्यादातर युवा मांगी गई पात्रता पूरी करने में सक्षम हों। तो उसके लिए आवदेन भी खूब आएंगे।

ऐसा ही देखने को मिला हरियाणा के पानीपत के जिला कोर्ट में. दरअसल वहां सरकारी नौकरियां निकली थीं। यह नौकरियां यहां खाली पड़े चपरासी के 6 पदों के लिए थीं।

 इस भर्ती प्रक्रिया से जनरल कैटेगरी के 4 और एससी कैटेगरी का एक और बीसीए कैटेगरी का भी एक पद भरा जाना है। इन 6 पदों को भरने के लिए 10 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया। इसके लिए जब इंटरव्यू शुरू हुआ तो वहां युवाओं को घंटो धूप में ही लाइन में लगना पड़ा।

यह युवा पढ़े लिखे थे इनमें एमबीए और बीटेक पासआउट भी शामिल थे. इस इंटरव्यू राउंड के लिए कई महिलाएं भी आईं जिनका मानना है कि वह सरकारी नौकरी इसलिए चाहती हैं ताकि उनके बच्चों की परवरिश अच्छी हो।

 इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट्स को उनके नाम के पहले अक्षर के मुताबिक बुलाया गया था. पहले दिन A से लेकर F तक के कैंडिडेट्स का इंटरव्यू हुआ। इस दौरान करीब 1050 कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया गया. इंटरव्यू की यह प्रक्रिया 18 मार्च तक चलेगी।

 इंटरव्यू लेने के लिए अलग अलग 6 पैनल भी बनाए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा कैंडिडेट्स का इंटरव्यू किया जा सके।