logo

HKRN Jobs 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने निकाली बम्पर भर्तीयां, जाने पूरा प्रोसेस

Haryana Update: हरियाणा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए अहम कदम उठाने का फैसला लिया है सरकार चाहती है की लोगों को रोजगार मिले और कोई भी युवा  बेरोजगार ना रहे
 
HKRN Jobs 2023: हरियाणा कौशल रोजगार निगम ने निकाली बम्पर भर्तीयां, जाने पूरा प्रोसेस

HKRN Jobs 2023: हम आपको बता दे कि बहुत से लोगों ने CM खट्टर का आभर व्यक्त करते हुए कहा की उन लोगों को एसी एक योजना की तलाश थी और इन लोगों में उद्योगपतियों , विभिन्न औद्योगिक संगठन भी शामिल है CM मनोहर लाल ने रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए  HKRN  पोर्टल ओपन किया है।

मिलेगा प्रोत्साहन रोजगार सृजन सब्सिडी योजना के तहत 

मुख्यमंत्री ने बताया कि रोजगार सृजन अनुदान योजना के तहत 'ए', 'बी', 'सी' और 'डी' ब्लॉक में सूक्ष्म, लघु, मध्यम, बड़े एवं मेगा परियोजनाओं की नई स्थापित इकाइयों को 7 साल के लिए कुशल,अर्ध कुशल व अकुशल श्रेणियों के लिए वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है। 

कितने लोगों को भेजा ऑफर लैटर 

सरकार ने विभिन्न कम्पनीज की सहायता लेकर 12 हजार से ज्यादा लोगों को इंटरव्यू के लिए लैटर भेजा है जबकि उनकी मांग केवन 6 हजार थी..

Solar Panel Subsidy: हरियाणा सरकार ने शुरू की ये स्कीम, हरियाणा में लोगों को बिजली के बिल से अब मिलेगी राहत

CM  ने खोला पोर्टल 

CM खट्टर ने कहा की जो यह पोर्टल खोला गया है उस पर उद्योगपति पंजीकरण करा सकते हैं और मैनपावर की मांग भेज सकते हैं। रोजगार योग्य उम्मीदवार भी स्वयं को इस पोर्टल पर पंजीकृत कर सकेंगे।उन्होंने कहा कि HKRN SHORTLIST किए गए उम्मीदवारों को उद्योगपतियो को देगा।

वेतन
सरकार ने कहा की इसमे 50000 तक का वेतन दिया जाएगा. विदेशों में रोजगार के लिए ओवरसीज प्लेसमेंट सेल CM ने कहा की विदेशो में हम रोजगार उपलब्ध करवायेगे इसके लिए विदेशो में प्लेसमेंट सेल बनाया गया है.

First Solar Village In Haryana: हरियाणा का यह गाँव जल्द बनेगा प्रदेश का पहला Solar Village

click here to join our whatsapp group