logo

Haryana Red Cross Jobs: रेडक्रॉस समिति में निकली विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी, 35000 रूपए माह मिल हो सकती है सैलरी

महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन भेज सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है. Haryana Red Cross Jobs के लिए पढिये अधिक खबर....
 
Haryana Red Cross Jobs: रेडक्रॉस समिति में निकली विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी, 35000 रूपए माह मिल हो सकती है सैलरी 

Haryana Red Cross Jobs: भारतीय रेडक्रॉस समिति (Indian Red Cross Society) चंडीगढ़ द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां Contract आधार पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों (Indian Red Cross Society Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह अपने आवेदन भेज सकता है. महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों के आवेदक अपना आवेदन भेज सकते हैं. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अपना आवेदन फॉर्म भारतीय डाक के जरिये पहुंचा सकते है. फिलहाल यह भर्ती संविदा आधार पर 6 महीने के लिए की जा रही है लेकिन कार्य की आवश्यकता के अनुसार इसे आगे बढाया जा सकता है.

Haryana Red Cross Jobs महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख     14 अप्रैल 2023
आवेदन करने की अंतिम तारीख    24 अप्रैल 2023

आवेदन शुल्क 
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए करना होगा. 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट Secretary, Indian Red Cross Society, Punjab State Branch के पक्ष में देय होगा.
 उम्मीदवार ऑनलाइन डिपॉजिट के माध्यम से भी आवेदन शुल्क जमा करवा सकते हैं.
Name of Beneficiary: Indian Red Cross Society, Punjab State Branch Account No.: 55094296409 IFS Code: SBIN0050145
Saving Account: State Bank of India, Sector-10 D, Chandigarh.

यह भी पढ़े: Haryana CET: Haryana Staff Selection Commission released the notification,, Exam Calendar 2023, and Vacancies for the Group C posts

कुल पद
कुल 3 पदों पर भर्ती की जाएगी.

आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 63 वर्ष होनी चाहिए.
Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं.
आवेदन कैसे करें

  • इन पदों के लिए आवेदकों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन भेजनें होंगे.
  •  सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
  •  दिए गए लिंक द्वारा आवेदन फार्म डाउनलोड करें और उसमें संबंधित जानकारी भरें.
  • सभी संबंधित दस्तावेजों को आवेदन फार्म के साथ लगाएं.
  •  एप्लीकेशन फार्म पर एप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ अवश्य लिखें.
  •  भरे गए आवेदन फार्म को दिए गए पते The Secretary, Indian Red Cross Society, Punjab State Branch, Sector-16A, Madhya Marg, Chandigarh-160016“  पर डाक के माध्यम से  पहुंचा दें.

 आवेदक के पास दसवीं क्लास तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में होना चाहिए.

Haryana Red Cross Jobs वेतन
उम्मीदवारों को पदों के अनुसार अलग-अलग वेतन दिया जाएगा.
Deputy Secretary: Rs. 25000/- per month or Rs. 1000 more than the next junior employee that may be working in Red Cross which ever is more
State Training Supervisor:  Rs.34,717/- (D.C. rate)
Clerk: 26,902/- (D.C. rate)
कार्य स्थल
चुने गए उम्मीदवारों को चंडीगढ़ में कार्य करना होगा.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
इंटरव्यू
दस्तावेज सत्यापन
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

यह भी पढ़े: HKRN Recruitment Date Extend Update: HKRN released notification 2023 on posts of Analytical Associate, Lab Supervisor, Liftman etc, Apply Now

click here to join our whatsapp group