logo

Haryana CET Mains Update: HSSC ने ग्रुप C के 31,998 पदों के लिए आवेदन करने को पोर्टल ओपन कर दिया है, जल्दी करें आवेदन, हेल्प डेक्स भी है उपलब्ध

हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (Haryana CET Mains) पास करने के बाद लगभग सवा दो महीने के इंतजार के बाद स्क्रीनिंग परीक्षा की प्रतीक्षा करने वाले 3.57 लाख अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C के 31,998 पदों के लिए आवेदन करने को पोर्टल ओपन कर दिया है.
 
Haryana CET Mains Update: HSSC ने ग्रुप C के 31,998 पदों के लिए आवेदन करने को पोर्टल ओपन कर दिया है, जल्दी करें आवेदन, हेल्प डेक्स भी है उपलब्ध 

Haryana CET Mains Update:  हरियाणा में संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) पास करने के बाद लगभग सवा दो महीने के इंतजार के बाद स्क्रीनिंग परीक्षा की प्रतीक्षा करने वाले 3.57 लाख अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप C के 31,998 पदों के लिए आवेदन करने को पोर्टल ओपन कर दिया है. यह पोर्टल 5 मई रात 11:59 बजे तक खुला रहेगा. HSSC ने इस बारे में नोटिस जारी कर दिया है. कुल 401 श्रेणियों के कुल 32 हजार पदों की लिखित परीक्षा के लिए 63 ग्रुपों में वितरित किया गया है.

Haryana CET Mains Update इस प्रकार करें अप्लाई
आयोग की तरफ से परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल व सिलेबस पहले ही घोषित किया जा चुका है. फिलहाल आयोग ने हर एक ग्रुप के लिए लिखित परीक्षा की तिथि फाइनल नहीं की है, परन्तु आयोग का कहना है कि जल्द ही डेट घोषित होंगी. सभी CET पास उम्मीदवारों को अंतरिम रूप से योग्य घोषित किया गया है.

जिन उम्मीदवारों को योग्य घोषित नहीं किया गया है लेकिन अगर उन्होंने दावा किया है तो वह सत्यापन नोटिस के आधार पर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते है. अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट hssc.gov.in पर या onetimeregn.haryana.gov.in पर जाकर पदों के लिए अप्लाई कर सकते है.

आवेदन के लिए मिलेगा 40 मिनट का समय
इसके बाद पूछी गई जानकारी भरनी होगी. अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 40 मिनट का वक्त दिया जाएगा. अभ्यर्थी को अपनी हालिया फोटो और सिग्नेचर की हुई रसीद अपलोड करनी होगी. रसीद का प्रिंटआउट केवल एक बार ही मिलेगा. फॉर्म सबमिट होते ही तुरंत मैसेज आ जाएगा. इस भर्ती में न सिर्फ सीधे क्वालीफाइंग मार्क्स लाने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे बल्कि कुछ अन्य कैटेगरी को भी छूट प्रदान की गई है.

Also read this news: Haryana FCI Vacancy 2023: भारतीय खाद्य निगम में नए स्पेशल पदों पर निकली भर्ती, योग्यता 5वीं पास

परेशानी हल करने के लिए बनाया गया हेल्प डेक्स
जैसे ही परीक्षा परिणाम जारी होगा उम्मीदवारों से स्क्रूटनी से पहले उसके ग्रुप की चॉइस पूछी जाएगी. उसी के अनुसार ही अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी. अभ्यर्थियों को कोई समस्या न हो इसके लिए हेल्प डेस्क भी बनाया गया है. यह सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा.

अभ्यर्थी 7842905753 और 7702651682 मोबाइल नंबर पर फोन करके संपर्क कर सकते हैं. अभ्यर्थी को आवेदन करने के लिए HSSC की वेबसाइट पर पोर्टल लिंक खोल कर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि भरनी होगी. ओटीपी मिलते ही फॉर्म स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा.

इन कारणों से आवेदन हो सकता है रद्द
Haryana CET Mains Update: सबसे जरूरी बात यह है कि जब तक अभ्यर्थी के दावे सत्यापित नहीं हो जाते तब तक आवेदन पत्र अस्थाई माने जाएंगे. जिन अभ्यर्थियों ने जाति और सामाजिक- आर्थिक आधार के अंकों के लिए क्लेम किया है, उन्हें वर्तमान आवेदन पत्र के साथ नए सिरे से स्वयं सत्यापित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. यदि किसी के पास किसी कागजात की कमी रहती है तो उसका आवेदन अस्वीकार हो जाएगा.

अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र पूरी सावधानी से भरना होगा. यदि किसी भी अभ्यर्थी ने आवेदन में झूठी जानकारी दी तो उसका आवेदन रद्द हो जाएगा. प्रत्येक कोल्लम को सभी आवेदक बड़े ध्यान से भरे क्योंकि बाद में आपको करेक्शन करने के लिए कोई मौका नहीं दिया जाएगा.

Also read this news:Haryana CET Mains: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने CET Mains के आवेदन हुए शुरु, इंतजार हुआ खत्म! जाने पूरी डिटेल

click here to join our whatsapp group