logo

Good news ! SSC CHSL 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, ये रही टियर 1 की पीडीएफ और कटऑफ मार्क्स !

SSC CHSL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ssc.nic.in पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL परीक्षा) का परिणाम घोषित किया कर दिया है.उम्मीदवार इस तरह कर सकतें है चेक...
 
Good news ! SSC CHSL 2023 का रिजल्ट हुआ जारी, ये रही टियर 1 की पीडीएफ और कटऑफ मार्क्स !

SSC CHSL Result 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ssc.nic.in पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (CHSL परीक्षा) का परिणाम घोषित किया कर दिया है.

सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए पीडीएफ चेक करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है. लगभग 40224 कैंडिडेट्स को एसएससी सीएचएसएल टीयर 2 परीक्षा 2023 के लिए उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है.

SSC CGL के उमीदवारों के लिए बड़ी खबर, अब 7500 पदों पर निकली नई बम्पर भर्ती !

चूंकि टियर- I कंप्यूटर-आधारित परीक्षा कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी.(SSC CHSL Result 2023) आयोग कैंडिडेट्स को जनरलाइज फॉर्मूले के आधार पर नंबर दिए गए हैं. टियर 2 के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है.

हमारे साथ व्हट्सऐप पर जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें - Click Here
Facebook पर जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें - Click Here
हमें आप अपनी बात या खबर ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हैं- haryanaupdate2022@gmail.com

SSC CHSL Result 2023

कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट से एसएससी सीएचएसएल टियर 1 डाउनलोड कर सकते हैं. ऑप्शनल रूप से उम्मीदवार नीचे दिए गए एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.(SSC CHSL Result 2023) लिंक https://ssc.nic.in/Portal/Results है. 

कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स
जनरल- 157.72984
एससी- 135.46972
एसटी- 125.79702
ओबीसी- 153.25024
ईडब्ल्यूएस- 151.02975
ईएसएम- 97.98679
ओएच 122.72118
एचएच- 86.70978
वीएच- 138.31927
पीडब्ल्यूडी अन्य- 83.24763

SSC CHSL Tier 2 Exam 2023
कंबाइंड हायर सेकेंडरी (10+2) लेवल की परीक्षा (सीएचएसएलई), 2023 का टियर 2 26 जून 2023 को निर्धारित है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे शेड्यूल में बदलाव, यदि कोई हो, के लिए नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें.

SSC CHSL Tier 1 Final Answer Key 2023
फाइनल आंसर की आयोग द्वारा जल्दी ही जारी की जाएगी.(SSC CHSL Result 2023) टियर-I परीक्षा की आंसर की के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त अभ्यावेदनों की सावधानीपूर्वक जांच की गई है और आंसर की को जहां भी आवश्यक हो मोडिफाई किया गया है.

How to Download SSC CHSL Tier 1 Result 2023 ?
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं. 
वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट टैब मिलेगा उसपर क्लिक करें.
अब आपको 'Combined Higher Secondary (10+2) Level Examination (Tier-I), 2022 - List of the candidates shortlisted for appearing in Tier-II (in Roll Number Order) ' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुल जाएगी.
अब इस लिस्ट में अपना रोल नंबर चेक करें. आप इस लिस्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

SSC ने जारी किया एग्जाम का रिवाइज्ड कैलेंडर, अब पहले से ही जान लिजिए कब होगा किसका पेपर?

click here to join our whatsapp group