logo

Good news ! हिसार में आयोजित होगी अग्निवीर 2023 की रैली भर्ती, इसमें 4 जिलों के युवा लेंगे हिस्सा !

Agniveer bharti rally: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि हिसार में 4 जिलों की युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती शुरू होने वाली है. जानिए पूरी update...
 
Good news ! हिसार में आयोजित होगी अग्निवीर 2023 की रैली भर्ती, इसमें 4 जिलों के युवा लेंगे हिस्सा !

Agniveer bharti rally: हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि हिसार में 4 जिलों की युवाओं के लिए अग्निवीर भर्ती शुरू होने वाली है. युवाओं के पास भारतीय सेना में शामिल होने का यह सुनहरा मौका है.

हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम आज किया जाएगा जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट !

हिसार सेना भर्ती कार्यालय की तरफ से अग्रिपथ योजना के तहत, 3 जुलाई से 12 जुलाई तक भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.(Agniveer bharti rally) आपको बता दें कि इस भर्ती रैली में 4 जिलों के युवा हिस्सा ले सकते हैं.

इन पदों के लिए की जा रही है भर्ती रैली
जिन युवाओं ने 7 अप्रैल से 26 अप्रैल 2023 तक आयोजित ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा क़ो क्वालीफाई किया है वो युवा इस भर्ती रैली में हिस्सा ले सकते है. स्थानीय सैन्य स्टेशन में हिसार, सिरसा, जींद एवं फतेहाबाद के युवाओं के चयन के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है.(Agniveer bharti rally) सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा अग्रिवीर ट्रेडसमैन पदों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है.

दलाली गतिविधियों से बचें
उन्होंने बताया कि रैली में जों आईटीआई पास युवा हिस्सा लेंगे उन्हें बोनस अंक मिलेंगे. हिसार में पिछले साल देश की पहली अग्निवीर भर्ती हुई थी, तब सैन्य अधिकारियों ने आवेदनकर्ता के स्थान पर फिजिकल भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को पकड़ा था.(Agniveer bharti rally) उसमें से ज्यादातर फतेहाबाद के थे, उस वक़्त उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तदानुसार, शारीरिक और चिकित्सा परीक्षणों की तैयारी करें तथा रैली के दौरान किसी भी तरह की दलाली वाली गतिविधियों में ना फसें.(Agniveer bharti rally) युवा किसी प्रकार की प्रदर्शन बढ़ाने वाली दवाओं से भी परहेज करें.

TGT भर्ती परीक्षा में आवेदन का आखरी मौका आज, 1900 उमीदवारों के सवालों पर लिखित ऑब्जेक्शन !

click here to join our whatsapp group