logo

cabinet meeting: नहीं लिया गया शिक्षक भर्ती पर कोई फैसला, युवा भड़के

मंगलवार को हुई केबिनेट की मीटिंग में  शिक्षक भर्ती एवं नए शिक्षा आयोग को लेकर सरकार कुछ नहीं बोली। इस बात से युवाओं में सरकार के प्रति रोष की भावना दिखाई दी 

 
नहीं लिया गया शिक्षक भर्ती पर कोई फैसला, युवा भड़के  
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: युवा मंच के संयोजक राजेश सचान छात्रों को संबोधित करते हुए बोले कि आरटीई मानकों के मुताबिक नगर निगम के स्कूलों में करीब डेढ़ लाख शिक्षकों के पद खाली हैं।

बलरामपुर,सोनभद्र, बहराईच जैसे जिलों में 50 फीसदी सीटें खाली हैं. वहीं, नये शिक्षा आयोग का गठन नहीं होने से चयन प्रक्रिया रुकी हुई है.


प्रस्तावित अनुबंध आउटसोर्सिंग या अनुबंध के माध्यम से किये जा रहे हैं।

युवा मंच के अध्यक्ष अनिल सिंह बोले कि labor rights campaign के अनुसार 30 जून की दोपहर एनी बेसेंट स्कूल में छात्रों की सभा का आयोजन किया गया है, जहां वे आंदोलन की रणनीति बनाएँगे। 

साथ ही उन्होने अनुरोध किया की ज्यादा से ज्यादा छात्र 30 जून को बताए गए स्थान पर पहुंचे ताकि आगे की कार्यवाही शुरू हो सके। 

क्यूंकी आंदोलन के बिना संभव नहीं अब। अगर सरकार चाहती तो केबिनेट बैठक में यह मुद्दा उठा सकती थी।

पर सरकार ने इस पर प्रतिकृया देना तो दूर इसे छेड़ा तक नहीं।