logo

BPSC Teacher Jobs: बिहार में शिक्षकों के 1,70,461 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां जाने पूरी डिटेल

बिहार लोक सेवा आयोग ने कुल 1,70,461 पदों पर वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स शिक्षक भरर्ता परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे  आइये जाने पूरी डिटेल 

 
Bihar BPSC Teacher Jobs
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 BPSC Teacher Jobs 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती के नोटिफिकेशन को जारी कर दिया. इसमें सैलरी से लेकर सिलेबस तक की जानकारी दी गई है. शिक्षक अभ्यर्थी 2023 के लिए कैंडिडेट्स बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस डाउनलोड या चेक कर सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद के मुताबिक अगस्त 2023 में परीक्षा होगी और दिसंबर तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. संभव हुआ तो साल के अंत तक जॉइनिंग करा दी जाएगी.

Haryana News: हरियाणा के इन दो जिलों के हवाईअड्डों से जुड़ेंगे आईजीआई एयरपोर्ट, नई रेल लाइन बनेगी

भर्ती से जुड़ी खास तारीखें 

बिहार लोक सेवा आयोग ने कुल 1,70,461 पदों पर वैकेंसी निकाली है. कैंडिडेट्स शिक्षक भरर्ता परीक्षा के लिए 15 जून से 12 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बिहार शिक्षक भर्ती 2023 की परीक्षा  19, 20, 26 और 27 अगस्त 2023 को होगी.

New Haryana Expressway: हरियाणा के इन इलाकों में तेज रफ्तार से वाहन चलते हैं, 3 नए हाईवे बनेंगे

प्रायमरी स्कूलों में एससीईआरटी के सिलेबस पर आधारित किताबें शिक्षकों को पढ़ानी होती है. माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक भर्ती परीक्षा में एनसीईआरटी सिलेबस पर आधारित सवाल पूछे जाएंगे. 

चयन परीक्षा 

क्वालीफाइंग भाषा का एक सामान्य प्रश्न पत्र होगा, जो सभी श्रेणी के शिक्षक पदों के लिए अनिवार्य है. इस समें क्वालीफाइंग नंबर लाना जरूरी होगा. यह पेपर 100 अंकों का होगा दो भागों में होगा. पहले में 25 नंबर की अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जो हर सभी के लिए अनिवार्य होगी. वहीं, दूसरे भाग में हिंदी, उर्दू या बांग्ला तीनों में से किसी भी एक भाषा को चुन सकते हैं.  दो घंटे के इस पेपर में एक-एक नंबर के 75 प्रश्न होंगे. इस तरह दोनों भाग मिलाकर न्यूनतम 30 नंबर लाने होंगे. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. 

सब्जेक्ट
स्पेशल पेपर  (सामान्य अध्ययन) में 120 प्रश्न होंगे, जिसमें 80 प्रश्न तथ्यात्मक ज्ञान पर आधारित होंगे, जबकि 40 प्रश्न रीजनिंग और जीए से संबंधित होंगे. इसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा और निगेटिव मार्किंग नहीं है. 
सब्जेक्ट और सामान्य अध्ययन में एक 120 प्रश्नों का एक कंबाइन पेपर होगा. इनमें 80 प्रश्न अभ्यर्थियों के चुने गए विषय पर आधारित और 40 प्रश्न सामान्य अध्ययन से संबंधित होंगे. इसके लिए दो घंटे का समय मिलेगा. हर सवाल के सही जवाब पर एक नंबर होगा और गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग होगी.