logo

Bumper Vacancy in Indian Navy : 8 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई, इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन

आधिकारिक वेबसाइट https://dasapprenticembi.recttindia.in पर कर सकते हैं आवेदन
 
Bumper Vacancy in Indian Navy will be able to apply till July 8 selection will be done on the basis of interview
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

haryana update: इंडियन नेवी में नौकरी कर देश सेवा करने का सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी ने नेवल डॉकयार्ड, मुंबई के लिए 338 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट https://dasapprenticembi.recttindia.in पर जाकर 8 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उमीदवारों का सिलेक्शन 3 चरण में होने वाले टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। भर्ती परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास और आईटीआई परीक्षा पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

job offers


रिटन एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू / स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। रिटन एग्जाम का आयोजन मुंबई में 22 अगस्त को किया जाएगा। यह एग्जाम दो घंटे की होगी। इसमें एमसीक्यू क्वेश्चन पूछे जाएंगे। परीक्षा में प्रश्न जनरल साइंस, जनरल नॉलेज और मैथमेटिक्स विषय से होंगे। प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे।

job

इन पदों पर निकली वैकेंसी
इलेक्ट्रीशियनः 49 पद
इलेक्ट्रोप्लेटरः 1 पद
मरीन इंजन फिटरः 36 पद
फाउंड्री मैनः 2 पद
पैटर्न मेकरः 2 पद
मैकेनिक डीजलः 39 पद
इंस्ट्रूमेंट मेकेनिकः 8 पद
मशीनिस्टः 15 पद
मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंसः 15 पद
पेंटर (Gen): 11 पद
शीट मेटल वर्कर: 3 पद
पाइप फिटरः 22 पद
मेकेनिक आरईएफ एंड एसीः 8 पद
टेलर (जनरल): 4 पद
वेल्डर (गैस एंड इलेक्ट्रिक): 23 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिकः 28 पद
शिपराइट वुडः 21 पद
फिटरः 5 पद
मेसन बिल्डिंग कंस्ट्रक्टरः 8 पद
आई एंड सीटीएसएम: 3 पद
शिपराइट स्टील: 20 पद
रिगर: 14 पद
फोर्जर एंड हीट ट्रीटर: 1 पद


इंडियन नेवी की भर्ती में शामिल होने के लिए उमीदवारों की डेट ऑफ बर्थ कि01 अगस्त 2001 से 31 अक्टूबर 2008 बीच होनी जरूरी है।