logo

HKRN Jobs: जल्द 1190 कंडक्टर किए जाएंगे भर्ती, Haryana में परिचालकों की कमी से खड़ी बसें बन रही कबाड़

Haryana Update : परिचालकों की कमी का सामना कर रहे परिवहन विभाग ने एक Planning की है, परिवहन विभाग ने योजना बनाई है कि अब अनुबंध आधार (Contract Base) पर 1190 परिचालक रखें जाएं, इस प्रकार सभी बसों का सुचारू रूप से संचालन हो पाएगा
 
HKRN Jobs जल्द 1190 कंडक्टर किए जाएंगे भर्ती

Haryana Update : परिवहन विभाग ने पिछले दिनों जों नई बसें खरीदी थी अब वो ऐसे ही खड़ी है. इन बसों पर खडे खडे धूल चढ़ रही है. Staff नहीं होने के कारण ये बस Roadways डिपो में ही खड़ी है.

वित्त विभाग से HKRN भर्ती के लिए मांगी मंजूरी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के जरिये की जाने वाली भर्ती (HKRN Jobs) के लिए परिवहन निदेशक ने वित्त विभाग से स्वीकृति देने की मांग की है.
राज्य में 31 जनवरी को किलोमीटर स्कीम के आधार पर संचालित बसें मिलाकर कुल 3095 बसें मौजूद थी. इसके बाद 809 बसों (बगैर बाड़ी की) के साथ ही पूरी तरह निर्मित 1000 साधारण बसों को भी खरीदा गया है. इन बसों में से 1000 से ज्यादा बसें बेड़े में शामिल की जा चुकी है.

यह भी पढ़े-ARMY BHARTI: 10वीं 12वीं पास करें आवेदन, इंडियन आर्मी के अंतर्गत निकली 2040 पदों पर बंपर भर्ती

1190 परिचालकों की होगी आवश्यकता 
23 जून तक बेड़े में शामिल की जाने वाली बसों के आधार पर परिवहन विभाग की तरफ से 6635 परिचालकों की मांग बताई हैं, फिलहाल में 5441 परिचालक उपलब्ध हैं.

यानी कि विभाग में तय मानक से 1432 परिचालक कम पड़ रहें हैं, जबकि जून महीने तक 26 और परिचालकों को रिटायरमेंट मिल जाएगी. इस प्रकार कुल 1190 परिचालकों की जरूरत होगी जिन की अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के पास लिखित में भेजा गया है.

4500 बसों से बढ़कर 5300 बसों का होगा बेड़ा
23 जून तक 1600 बसें विभाग के बेड़े में जुड़ जाएंगी. इसके साथ ही परिवहन विभाग का बेड़ा 4182 बसें का हो जाएगा. वित्त विभाग की तरफ से पहले ही आदेश जारी हो चुके हैं कि बसों का बेड़ा 4500 बसों से बढ़ाकर 5300 किया जाए.

यह भी पढ़े-HOME GUARD BHARTI : 10वीं 12वीं पास करें अवेदन, होमगार्ड पदों 30000 पदों पर निकली बंपर भर्ती

परिवहन विभाग के 4500 बसों के मंजूर बेड़े के आधार पर वित्त विभाग ने ई-पोस्ट सेक्सनिंग Portal पर Conductor के 6873 पद स्वीकृत किए हुए हैं. 

Audit रिपोर्ट में उठाए जा सकते हैं सवाल
परिवहन निदेशक ने Letter में लिखा है कि विभाग में नई बसें आ जाने के कारण परिचालकों की कमी है जिसकी वजह से बसों का भी संचालन सुचारु रुप से नहीं हो रहा है.

तुरंत प्रभाव से 1190 परिचालक हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से उपलब्ध करवाने की स्वीकृति दी जाए ताकि बसों को सुचारु रुप से संचालित किया जा सके

यह भी पढ़ें-HKRN Vacancy: अब हरियाणा में भर्ती होंगे 203 चौकीदार,साथ ही इन पदों पर भी भर्ती की है तैयारी

click here to join our whatsapp group