logo

मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?

UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा वर्षों की तैयारी करने के उपरांत भी संभव नहीं होता है कि वह यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों को पास कर पाए इतना आसान नहीं होता | UPSC के एग्जाम से ज्यादा मुस्किल होता है इंटरव्यू. आज हम आपके लिए ले के आए हैं कुछ ऐसे सवाल जो आपको इंटरव्यू क्रैक करवाने में पूरी मद्द करेंगे ...
 
मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?

UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल: यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों द्वारा वर्षों की तैयारी करने के उपरांत भी संभव नहीं होता है कि वह यूपीएससी परीक्षा के तीनों चरणों को पास कर पाए इतना आसान नहीं होता |

अगर आप भी आईएस अस्तर का परीक्षा इंटरव्यू देना चाहते हैं तो आपको अपनी तैयारी हाई लेवल की करनी चाहिए | आपको रोजाना अपडेट रहने की आवश्यकता होती है |(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)अगर आप अपने जीवन के मूल लक्षणों से हटकर भी नहीं और डटकर परीक्षाओं की तैयारी में लगे रहेंगे तो ही आईएस लेवल की परीक्षाएं पास कर पाएंगे |

1. शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है ?

(A) लार ग्रंथि
(B) थायरॉइड
(C) यकृत
(D) आमाशय(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

 
2. मनुष्य में मादा जनन अंग से किस हॉर्मोन का स्त्राव होता है ?

(A) एस्ट्रोजन
(B) प्रोजेस्टरॉन
(C) रिलैक्सिन
(D) सभी कथन सत्य है(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

3. मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?

(A) सेरीब्रम
(B) थायरायड
(C) सेरिबेलम
(D) इनमें से कोई नहीं

4. शरीर का तापक्रम कहाँ नियंत्रित होता है ?

(A) स्पाइनल कार्ड
(B) सेरिबेलम
(C) हाइपोथैलेमस
(D) पिट्यूटरी(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

5. अमीबा में भोजन का अंतर्ग्रहण किसके द्वारा होता है ?

(A) कूटपाद
(B) कोशिका मुहँ
(C) सीलिया
(D) गुदाद्वार

6. निम्न में कौन-सा एंजाइम लार में पाया जाता है ?

(A) पेप्सिन
(B) ट्रिप्सिन
(C) टाइलिन
(D) कइमोट्रिप्सिन


7. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा मनुष्य श्वास ग्रहण करता है तथा छोड़ता है वह है ?

(A) श्वसन
(B) श्वासोच्छ् वास
(C) प्रश्वास
(D) निःश्वसन(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

8. ऊर्जा उत्पादन के लिए कोशिका प्रायः किसका उपयोग करती है ?

(A) अमीनो अम्ल
(B) ग्लूकोज
(C) वसा अम्ल
(D) सूक्रोज

9. किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?

(A) किण्वन
(B) विसरण
(C) दहन
(D) प्रकाशसंश्लेषण(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

10. श्वसन की अभिक्रिया में खाद्य पदार्थों की परिणति क्या होती है ?

(A) विघटन
(B) दहन
(C) परिवर्तन
(D) संश्लेषण

11. खाद्य पदार्थों का पोधें में स्थानांतरण का मुख्य रूप रूप कौन-सा है ?

(A) ग्लूकोज
(B) स्टार्च
(C) सुक्रोज
(D) प्रोटीन(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

12. एक स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप होता है ?

(A) 90/60
(B) 120/80
(C) 200/130
(D) 140/160


13. मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरी झिल्ली है ?

(A) पियामीटर
(B) मीटर
(C) ड्यूरामीटर
(D) ऐरेक्नवायड(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

14. मनुष्य के सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?

(A) ऑप्टिक पालि
(B) ध्राणेंद्रिय पालि
(C) सेरीब्रम
(D) इनमें से कोई नहीं

15. मनुष्य में बुद्धि एवं चतुराई का केंद्र है ?

(A) सेरीबेलम
(B) हाइपोथैलेमस
(C) सेरीब्रम
(D) स्पाइनल कॉर्ड(UPSC इंटरव्यू के महत्वपूर्ण सवाल)

click here to join our whatsapp group