HSSC CET 2023: 10th पास उम्मीदवारों के लिए हरियाणा में Group D के पदों पर अप्लाई करने का आखिरी मौका
Haryana Update: हरियाणा राज्य के दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मौका है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा राज्य सरकार में ग्रुप डी के 13536 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है।
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 निर्धारित है, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए अप्लाई करने का अंतिम मौका है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर या नीचे उपलब्ध करवाए गए सीधे लिंक पर Click करके आवेदन पत्र अपलाई कर सकते हैं।
HSSC Group D Recruitment 2023: 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिक अर्थात दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। मैट्रिक में अभ्यर्थियों के पास हिंदी या संस्कृत विषय होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गयी है। हरियाणा राज्य से आने वाले आरक्षित वर्ग के युवा को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी।
आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तय की गयी है। सामान्य श्रेणी के युवा को फ़ीस 500 रुपये एवं हरियाणा राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों एवं महिला युवा को फ़ीस 250 रुपये जमा करवानी होगी।
HSSC Group D Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस
हरियाणा ग्रुप डी भर्ती 2023 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट एवं सामाजिक-आर्थिक मानदंड प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट के लिए 95 प्रतिशत वेटेज एवं सामाजिक-आर्थिक मानदंड के लिए 5 प्रतिशत वेटेज निर्धारित किया है।
दोनों प्रक्रिया में प्राप्त अंको के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन युवा का नाम योग्यता सूची में दर्ज होगा उनको पुनः जारी के लिए नियोजित किया जायेगा।
tags: HSSC CET 2023, HSSC Group D Recruitment 2023, hssc cet 2023 group d, hssc group d, hssc group d registration, hssc group d apply online 2023, hssc group d online form 2023,haryana recruiment, GroupD, भर्ती, नौकरियाँ , आज की ताज़ा खबर , Breaking news,