logo

Haryana Board ने किया एक और नोटिस जारी! जुलाई-2023 की सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा के लिए 23 मई से कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन

Haryana Board Notification: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध जुलाई-2023 परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई, 2023 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट....
 
जुलाई-2023 की सेकेंडरी व सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा
Haryana Board News: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबद्ध सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आशिंक अंक सुधार/पूर्ण विषय अंक सुधार व अतिरिक्त विषय तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) कम्पार्टमैंट/आशिंक अंक सुधार व अतिरिक्त विषय जुलाई-2023 परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 23 मई, 2023 से बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से आवेदन कर सकते हैं।
सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2023
       
बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2023 के लिए परीक्षार्थी बिना विलम्ब शुल्क 850 रुपये  के साथ पंजीकरण की तिथि 23 मई से 31 मई, 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगे बताया कि 100 रुपये  विलम्ब शुल्क के साथ पंजीकरण तिथि 01 जून से 05 जून, 2023 रहेगी। इसी प्रकार 300 रूपये  विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 06 जून से 10 जून, 2023 तथा 1000 रुपये  विलम्ब शुल्क सहित पंजीकरण तिथियाँ 11 जून से 15 जून, 2023 तक रहेगी।
5000 रुपये एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे परीक्षार्थी जिनका सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा मार्च-2022 की मुख्य परीक्षा में परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण (Qualified) रहा है, लेकिन किसी एक अनिवार्य विषय (गणित, सामाजिक विज्ञान व विज्ञान विषय) में फेल थे तथा किन्हीं कारणों से समय रहते स्थानांतरित फेल अनिवार्य विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए तो वह फेल विषय की परीक्षा देने के लिए 5000 रुपये एकमुश्त परीक्षा शुल्क के साथ विशेष अवसर दिया जाता है। ऐसे परीक्षार्थी 23 मई से 15 जून,  2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पढ़े सभी दिशा-निर्देशों
उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी दिशा-निर्देशों को भली-भांति पढ़ते हुए समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें। अन्तिम तिथि उपरान्त किसी भी प्रकार के आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई के लिए ईमेल assec@bseh.org.in  व assrs@bseh.org.in माध्यम से सम्पर्क करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित करें।

 
click here to join our whatsapp group