logo

Haryana Board 12th Result 2023: हरियाणा बोर्ड की कक्षा 12वीं में 47183 छात्र हुए फेल! अब फेल छात्र करे ये काम हो जाएंगे पास

Haryana Board 12th Result 2023 Declared: हरियाणा बोर्ड परीक्षा परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए मार्कशीट री-चेकिंग और कंपार्टमेटल एग्जाम जैसे ऑप्शन होते हैं. इनके लिए जल्द ऑफिशियल वेबसाइट- bseb.org.in पर सूचित किया जाएगा.

 
Haryana Board 12th Result

Haryana Board 12th : बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा की तरफ से कक्षा 12वीं के सभी स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया गया है. इस साल तीनों स्ट्रीम- कॉमर्स, साइंस और आर्ट्स मिलाकर कुल 2,57,116 स्टूडेंट्स Haryana Board 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 2,09,933 स्टूडेट्स पास हुए हैं, जबकि, 47000 से ज्यादा फेल हो गए हैं.
 

Realme के इस मॉडल पर पहली बार ऐसा शानदार ऑफर, खरीदने के लिए धक्का मुक्की, स्टॉक खत्म न हो जाए !

BSEH Marksheet Re-Checking का ऑप्शन

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है वो मार्कशीट री-चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्कशीट री-चेकिंग के लिए 800 रुपये प्रति पेपर फीस देना होगा.

बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा की तरफ से कंपार्टमेंटल का ऑप्शन भी मिलता है. इसे इंप्रूवमेंट एग्जाम भी कहा जाता है. जो छात्र एक या दो नंबर से फेल हो गए हैं. वो फिर से परीक्षा दे सकते हैं. बोर्ड की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट पर इसके लिए अलग से नोटिफिकेशन जारी करके जानकारी दी जाएगी.

इस बार Iphone 15 की कमान मिली भारत के Tata ग्रुप को! हाथ मलता रह जाएगा ड्रैगन !

BSEH Marksheet Re-Checking का ऑप्शन

हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है वो मार्कशीट री-चेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्कशीट री-चेकिंग के लिए 800 रुपये प्रति पेपर फीस देना होगा.

आमतौर पर Haryana Board Compartment Exam के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मुख्य रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन शुरू हो जाती है. कंपार्टमेंटल एग्जाम में प्राप्त नंबर को ही फाइनल माना जाता है. इसके आधार पर ही अगले क्लास में दाखिला ले सकते हैं.

Haryana Board 12th Result कैसा रहा?

इस साल हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट पिछले साल के मुकाबले कम रहा है. 12वीं में इस बार 81.65 प्रतिशत छात्र पास हुए. वहीं, पिछले साल कुल 87.08% छात्र पास हुए थे. 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से ज्यादा बेहतर रहा है. इस साल जहां 12वीं में छात्राओं का रिजल्ट 87.11 प्रतिशत है वहीं, कुल 76.43 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं.

click here to join our whatsapp group