logo

Delhi Police:एसएससी MTS Exam Date की जारी, यहा करे चेक

SSC Exam Date 2023 : स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) ने दिल्‍ली पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल (SSC Delhi Police) और MTS Exam Date घोषित कर दी हैं.
 
Delhi Police:एसएससी MTS Exam Date की जारी, यहा करे चेक 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryan Update:जिन उम्मीदवार ने भी SSC दिल्‍ली पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल और MTS Exam के लिए आवेदन किया है,

SCC की अधिकारपूर्ण वेबसाइट पर जा कर सूचना चेक कर सकते हैं. जारी नोटिस में आयोग ने इस dates of examinations की जानकारी जारी की है.

SSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार, Delhi Police कॉन्‍स्‍टेबल एग्जिक्‍यूटिव पदों पर Recruitment के लिए लिखित परीक्षा 14 नवंबर, 16 नवंबर, 20 नवंबर से 23 नवंबर, 28 नवंबर से 01 दिसंबर, 01 दिसंबर और 05 दिसंबर को करवाई जाएगी 

SSC MTS भर्ती लिखित परीक्षा का आयोजन 06 फरवरी से 08 फरवरी, 12 फरवरी, 13 फरवरी, 15 फरवरी, 16 फरवरी और 19 फरवरी 2024 को करवाया जाएगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 सप्‍ताह पहले जारी कर दिए जाएंगे.

SSC Exam Date 2023: ऐसे चेक करें नोटिस

Step 1: एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
step 2: होमपेज पर दिख रहे एग्‍जाम डेट के नोटिस पर .
Step 3: नोटिस का pdf आपकी स्‍क्रीन पर खुल जाएगा.
Steo 4: इस नोटिस को चेक कर डाउनलोड कर सकेंगे.

एग्‍जाम का पैटर्न

SSC MTS लिखित परीक्षा में 100 नंबरों के लिए 100 सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा हल करने के लिए 1 घण्टा 30 मिनट का समय दिया जाएगा. 

Exam में एक चौथाई नंबर की नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. भर्ती परीक्षाओं से जुड़े किसी भी जानकारी  के लिए उम्‍मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट चेक करें.