HBSE Haryana Board के छात्र- छात्राओं की बड़ी चिंता! 10वीं और 12वीं का Result जल्द होने वाला है जारी, जानिए नोटिफिकेशन अपडेट
HBSE 10th, 12th Result 2023 Declared soon: हरियाणा बोर्ड सेकेंडरी एजुकेशन (HBSE) दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जल्द ही जारी करेगा. परीक्षार्थी रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं के लिए हरियाणा बोर्ड परिणाम 2023 मई के तीसरे या चौथे हफ्ते में जारी कर सकता है.
छात्र बोर्ड परिणाम की जांच करने के लिए अपने रोल नंबर और अन्य प्रासंगिक विवरणों को संभालकर अपने पास रख लें.
हालांकि, हरियाणा बोर्ड की ओर से अभी डेट जारी होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मई महीने में ही बोर्ड परिणाम जारी कर सकता है.
ऐसे चेक करे परिणाम
- सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाना होगा.
- होमपेज पर आने के बाद उन्हें "हरियाणा 10वीं रिजल्ट 2023" और "हरियाणा 12वीं रिजल्ट 2023" के लिंक पर क्लिक करना है.
- इसमें छात्रों को दिए गए स्थान में आवश्यक विवरण दर्ज करने होगा.
- डिटेल्स दर्ज करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
- परिणाम की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
Official Website:
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in. पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड की तरफ से रिजल्ट मई के महीने में जारी किया जाएगा. बोर्ड इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगा.
साथ ही बोर्ड की तरफ से टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी. बोर्ड द्वारा 12वीं साइंस, आर्ट और कॉमर्स का भी रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है.
इतने लाख बच्चों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि साल 2023 में हरियाणा बोर्ड की परीक्षा में कुल 5,59,738 छात्र शामिल हुए हैं, इनमें 2,96,329 छात्र हरियाणा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में हिस्सा लिए थे. वहीं. 2,63,409 स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में भाग लिए हुए थे. हरियाणा कक्षा 10वीं और 12वीं के स्कोरकार्ड में छात्रों के व्यक्तिगत विवरण, प्राप्त कुल अंक, हर विषय में प्राप्त अंक व अन्य विवरण जैसी महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराई जाएगी.
बोर्ड परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी. परीक्षा राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें लाखों की संख्या में छात्र शामिल हुए थे.