logo

Indian Railways: टिकट महंगा होने से रेलवे यात्र‍ियों को लगा बड़ा झटका, जानिए नए रेट

Indian Railways: अगर आप भी अक्‍सर अपने पर‍िजनों को Drop Or Pick करने के ल‍िए Railway Station पर जाते हैं तो इस खबर से आपको झटका लगेगा।

 
Indian Railways: टिकट महंगा होने से रेलवे यात्र‍ियों को लगा बड़ा झटका, जानिए नए रेट 

Southern Railway Raised Platform Ticket Fare: दरअसल, दक्ष‍िण रेलवे के चेन्‍नई ड‍िवीजन ने प्लेटफॉर्म टिकट के किराये में जबरदस्‍त बढ़ोतरी की है। साउदर्न रेलवे (Southern Railway) की चेन्नई ड‍िवीजन की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आगामी फेस्‍ट‍िव सीजन को ध्‍यान में रखते हुए भीड़भाड़ से बचने के लिए प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये कर दी गई है।

 

 

1 फरवरी से पुरानी दर पर ही म‍िलेगा ट‍िकट


Southern Railway की तरफ से दी गई जानकारी में यह भी बताया गया क‍ि नई कीमत 1 अक्टूबर 2022 से लागू होकर 31 जनवरी 2023 तक प्रभावी रहेंगी।

यानी 31 जनवरी तक त्‍योहारी सीजन पूरा होने के बाद 1 फरवरी से प्लेटफॉर्म टिकट पुरानी दर 10 रुपये पर ही म‍िलेगा। दरअसल, रेलवे की मंशा इन द‍िनों में प्‍लेटफॉर्म पर कम से कम लोगों को भेजने की है।

Also read this News- Indian Railways: ट्रेन में रात को सफर करने वालो के लिए खुशखबरी, रेल्वे ने शुरू की ये सेवा

इन आठ स्टेशनों पर लागू होंगी नई दरें


दक्ष‍िण रेलवे (Southern railway) की तरफ से प्लेटफॉर्म टिकट में की गई बढ़ोतरी चेन्नई मंडल के आठ प्रमुख स्टेशनों पर लागू होगी।

इन स्टेशनों में चेन्नई सेंट्रल, चेन्नई एगमोर, तांबरम, काटपाड़ी, चैंगलपट्टू, अरक्कोनम, तिरुवल्लूर और अवाडी शामिल हैं।

Also Read This News- Indian Railway : IRCTC पासवर्ड के बिना बुक कर सकेंगे टिकट, कोई ट्रेन नहीं छूटेगी

Train platforms

दूसरी तरफ आज PM Modi अहमदाबाद से मुंबई के बीच चलने वाली देश की तीसरी Vande Bharat Express को अहमदाबाद से हरी झंडी द‍िखाकर रवाना करेंगे।


Vande Bharat trains से र‍िप्‍लेस करने का प्‍लान


आपको बता दें सरकार का 15 अगस्‍त 2023 तक देश के 75 शहरों को वंदे भारत ट्रेन से जोड़ने का प्‍लान है। इस पर रेलवे अध‍िकारी तेजी से काम कर रहे हैं।

आने वाले समय में शताब्‍दी, Jan Shatabdi and Intercity Express को भी रेलवे वंदे भारत ट्रेनों से र‍िप्‍लेस करने का प्‍लान बना रही है। इससे यात्र‍ियों को सहूल‍ियत म‍िलने के साथ ही कम समय में यात्रा पूरी होगी।

click here to join our whatsapp group