logo

अब हवा में 50 KMPH की रफ्तार में उड़ कर स्ट्राइक करेगी भारतीय सेना

जेट पैक सूट किसी भी मौसम में काम करता है. यह खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी में बहुत काम आ सकता है. हवा में उड़ते हुए सैनिक दुश्मनों की निगहबानी कर सकेंगे.
 
अब हवा में 50 KMPH की रफ्तार में उड़ कर स्ट्राइक करेगी भारतीय सेना

सैन्य ताकत के मामले में भारत का नाम दुनिया के सबसे ताकतवर देशों में आता है. भारतीय सेना लगातार खुद को अत्याधुनिक हथियारों और तकनीकों के माध्यम से अपग्रेड कर रही है. इसी दिशा में अब सेना के जवान जेट सूट से लैस होने वाले हैं. बहुत जल्द ही भारतीय सैनिक हवा में उड़ते हुए गश्ती करते दिखेंगे. जरूरत पड़ी तो स्ट्राइक के लिए भी जेट सूट का इस्तेमाल किया जा सकता है.


दरअसल, भारतीय सेना के जवानों के लिए ऐसे जेट सूट खरीदने की तैयारी है, जिसे पहनकर इंसान जेट की तरह उड़ने लगता है. बांहों के जरिये इसकी दिशा कंट्रोल की जाती है. खबरों के मुताबिक, जेट सूट खरीदने के लिए भारतीय सेना ने आरएफपी यानी रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर चुकी है और शर्त है कि स्वदेशी कंपनियों से ही जेट सूट खरीदा जाना है.


हाल ही में आगरा स्थित इंडियन आर्मी एयरबॉर्न ट्रेनिंग स्कूल (Indian Army Airborne Training School) में इसका डेमो किया गया. सोशल मीडिया पर इस डेमो की कुछ वीडियोज वायरल हो रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे इंसान जेट पैक सूट पहन कर उड़ान भरता है.

ग्रैविटी इंडस्ट्रीज के फाउंडर रिचर्ड ब्राउनिंग ने आर्मी के सामने जेट पैक सिस्टम का डेमो दिया. बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन के अलावा कई पश्चिमी देशों की सेना इस तरह के जेट पैक सूट पर रिसर्च कर रही है.

इस तरह हवा में उड़ेंगे जवान


क्या होता है जेट पैक सूट?
जेट पैक सूट के नाम से ही पता चलता है कि इसे पहनकर इंसान जेट की तरह बन जाता है. ये गैस टरबाइन इंजन पर चलते हैं. साथ ही इन्हें जेट फ्यूल से भी चलाया जा सकता है. इसे पहनकर सैनिक हवा में 10 से 15 मीटर ऊपर तक उड़ सकते हैं. इसे पहनकर सेना के जवान 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ सकते हैं.


ये जेटपैक सूट 1000hp पावर पैदा कर सकते हैं. इनमें हाथों पर भी इंजन वाली बांहें लगी होती हैं जिससे कि इसे चलाने वाला इसे दिशा दी जा सके. इसमें ऐसा सिस्टम लगा होता है, जिससे सैनिक जब चाहें उड़ सकें और जब चाहें लैंड कर लें.

सेना की जरूरत है जेट सूट
जेट पैक सूट किसी भी मौसम में काम करता है. यह खास तौर पर अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर निगरानी में बहुत काम आ सकता है. हवा में उड़ते हुए सैनिक दुश्मनों की निगहबानी कर सकेंगे. भारतीय सेना इस जेट पैक सूट को अपनी जरूरत बता चुकी है. यह जवानों को मोबिलाइज करने वाला होगा, जिसे पहन कर सैनिक एक जगह से दूसरी जगह तक बिना किसी वाहन के पहुंच सकेंगे.

जेट सूट की खरीद के लिए RFP जारी
जेटपैक सूट के लिए भारतीय सेना रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी कर चुकी है. खबरों के मुताबिक, भारतीय सेना 48 जेटपैक सूट खरीदना चाहती है. सेना ने स्पष्ट शर्त रखी है कि भारतीय वेंडर के जरिए ही जेट सूट खरीदा जाएगा. सेना ने साफ कहा है कि बनाने वाली कंपनी को ये भी ध्यान रखना होगा कि सूट 60 फीसदी तक भारत में ही बना हो. जेटपैक सूट का वजन 40 किलो से कम होना चाहिए और इसकी ढोआन क्षमता दोगुनी होनी चाहिए ताकि यह 80 किलोग्राम वजन वाले सैनिक को भी लेकर उड़ सके.

click here to join our whatsapp group