logo

हिसार के रायपुर स्कूल में 1 महीने से नहीं टीचर, स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

हरियाणा के हिसार में रायपुर गांव के सरकारी स्कूल में टीचर न होने पर स्टूडेंट्स और परिजनों ने लघु सचिवालय में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल में 197 स्टूडेंट्स हैं, लेकिन पढ़ाने के लिए पीटीआई को छोड़कर कोई शिक्षक नहीं है। इस बारे जिला शिक्षा अधिकारी को भी अवगत करवाया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
 
हिसार के रायपुर स्कूल में 1 महीने से नहीं टीचर, स्टूडेंट्स और ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Haryana Update. ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में 1 माह से कोई टीचर नहीं है। जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही। सरकार द्वारा जब टीचर ड्राइव ओपन की गई थी तो शिक्षा विभाग ने रायपुर गांव के सरकारी स्कूल का पोर्टल बंद कर दिया। जिसके कारण कोई भी टीचर पोर्टल पर अपनी मर्जी से सीट नहीं भर पाया।

 

 

अब कक्षा छठी से दसवीं तक अब पीटीआई अध्यापक को छोड़कर कोई टीचर नहीं है। इस समस्या के बारे में जिला शिक्षा अधिकारी से मुलाकात की, लेकिन उन्होंने इस बारे में बात करने से मना कर दिया।

Also Read This News- Traffic Rule: 60 रुपये के चक्कर में वाहन चलाको को हो सकती हैं जेल, तुरंत पूरा करें ये काम

उन्होंने कहा कि लघु सचिवालय में प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। करीब 15 दिनों में बच्चों की परीक्षा होने वाली है। ऐसे में स्टूडेंट कैसे पढ़ाई करेंगे। जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए परिजनों ने कहा कि अगर 18 सिंतबर तक स्कूल में टीचरों की जॉइनिंग नहीं तो 19 सितंबर को नेशनल हाईवे पर जाम लगाया जाएगा।

click here to join our whatsapp group