logo

रामलीला मैदान में तेजी से घूमते झूले का एक हिस्सा टूटा हुए चार लोग घायल

झूला जब काफी तेजी से घूम रहा था तब उसका एक हिस्सा टूटकर उछला और किनारे लगी रेलिंग से टकराता हुआ बाहर जा गिरा
 
रामलीला मैदान में तेजी से घूमते झूले का एक हिस्सा टूटा हुए चार लोग घायल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गाजियाबाद में रामलीला मैदान में झूला टूटने से हड़कंप मच गया. कप प्लेट वाला झूला, जिसे ब्रेक डांस झूला भी कहा जाता है, जब काफी गति पकड़ चुका था और तेजी से घूम रहा था.

तब उसका एक हिस्सा टूटकर उछला और किनारे लगी रेलिंग से टकराता हुआ बाहर जा गिरा. उसमें बैठे हुए लोग नीचे गिर पड़े और घायल हो गए. झूले में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे और वे चारों घायल हो गए. 


बताया जाता है कि शुक्रवार को रात में गाजियाबाद के घंटाघर रामलीला मैदान में यह घटना हुई. गोल घूमने वाले कप प्लेट झूले में लोग बैठकर झूल रहे हैं. झूला क्रमश: तेज होता जा रहा है.

धीरे-धीरे झूला काफी तेज गति से घूमने लगता है और फिर अचानक एक युवक झूले को बंद करने के लिए इशारा करता दिखाई देता है. 

इसके साथ ही झूले का एक हिस्सा, जिसमें चार लोग बैठे थे, हवा में उछलता हुआ दिखता है और उसमें बैठे लोग नीचे गिरते हुए दिखाई देते हैं.

झूला हवा में चार-पांच फुट ऊपर उठलता हुआ झूले की रेलिंग से टकराकर बाहर की तरफ गिरता है. इसी दौरान घटनास्थल पर तेज शोरगुल शुरू हो जाता है. 


इस घटना में घायल हुए लोगों में दो बच्चे भी शामिल हैं. जिला प्रशासन ने इस घटना की जांच का आदेश दे दिया है.

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पंजाब के मोहाली के दशहरा मैदान में भी झूला टूटकर गिरने की घटना हुई थी. इसमें बच्चों सहित कई लोग घायल हो गए थे.