logo

बंगलुरु-मेसूरू एक्सप्रेसवे से सिर्फ 75 मिनट में तय होगा 3 घंटे का सफर

पी एम् नरेंद्र मोदी ने आज 12 मार्च रविवार को बंगलुरु-मेसूरू एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. पी एम् ने बताया कि इस परियोजना में 8480 करोड़ रुपया खर्च हुआ है.
 
बंगलुरु-मेसूरू एक्सप्रेसवे से सिर्फ 75 मिनट में तय होगा 3 घंटे का सफर 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कर्नाटक के दो शहरो में बंगलुरु-मेसूरू एक्सप्रेसवे का हुआ उद्घाटन. पी एम् नरेंद्र मोदी ने आज 12 मार्च रविवार को बंगलुरु-मेसूरू एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया. बंगलुरु-मेसूरू एक्सप्रेसवे 118 किलोमीटर लम्बा है. कर्नाटक के इन दोनों शहरो में यात्रा करने के लिए जहा पहले ३ घंटे का समय लगता था अब वही केवल 75 का समय लगता है. 

नरेंद्र मोदी जी ने मेसूरू और कुशलनगर के बीच में 4 लेन की आधारशिला रखी गयी. पी एम् ने बताया कि इस परियोजना में 8480 करोड़ रुपया खर्च हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि यह परियोजना कर्नाटक के विकास में मदद करेगी. 

यह भी पढ़े: माधुरी दीक्षित की माँ ने सुबह 8:40 पर आख़री सांसे ली

मांड्या पहुचे पी एम् मोदी

पी एम् मोदी ने कहा की मांड्या जाने से पहले वो मेसूरू के एअरपोर्ट पर गये वहा पर मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने उनका स्वागत किया। पी एम् मोदी ने मांड्या में एक रोडशो रखा जहा पर हर जगह पर लोग बड़ी चिकित्सा और उल्लास से भरे हुए थे और रोड की हर एक साइड लोगो से भरी हुई थी जहा-जहा नजरे जाए वहा हर जगह लोग ही लोग थे. रोडशो के बाद पी इम मोदी ने एक्सप्रेसवे का  उद्घाटन किया जो ३ घंटे की बजाये 75 मिनट में यात्रा पूरी करवा देती है.

यह भी पढ़े: JAPAN: इतिहास में पहली बार दो नरों चूहों ने दिया बच्चों को जन्म

DOUBLE ENGINE GOVERNMENT 

पी एम् मोदी ने रोडशो में भरी पब्लिक में कहा कि DOUBLE ENGINE GOVERNMENT कर्नाटक में लायी गयी है ताकि इस राज्ये कि अच्छे से उन्नति हो सके. मोदी जी ने यह भी कहा कि उन्होंने बहुत सारे इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के साथ साथ बहुत से लोगो को एम्प्लॉयमेंट दी, इन्वेस्टमेंट की और लोगो में इनकम का सोर्स भी बनाये रखा.

उन्होंने कहा की उन्होंने 1 करोड़ से ज्यादा पैसा तो वो कर्नाटक में इंफ्रास्ट्रक्चर पर लगा चुके है और उन्होंने कर्नाटक में विदेशी निवेश को आकर्षित किया है जिससे COVID के बाद भी राज्ये में 4 करोड़ रुपे का डबल इंजन सरकार की वजह से मुनाफा हुआ है.