logo

COVID CASE:कोव‍िड की नई लहर को लेकर BHU का दावा

COVID:कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है।  बढ़ते मामलों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड में है।
 
 कोव‍िड की नई लहर को लेकर BHU का दावा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अमृतपाल क्यों नही ले सकता भिंडरावाले की जगह -ये हैं 5 कारण

COVID UPDATE: कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे है।  बढ़ते मामलों के बीच सरकार भी अलर्ट मोड में है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा यूपी समेत तमाम राज्यों में कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है।

 

जहां कोरोना के बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं, वहीं  दूसरी तरफ इसको लेकर बनारस 'हिन्दू यूनिवर्सिटी' यानी 'बीएचयू' के वैज्ञानिक ने बड़ा दावा किया है कि वर्तमान में कोरोना के केस बढ़ते जरूर दिख रहे है, लेकिन पहली और दूसरी लहर जैसा कहर  भारत में  देखने को नहीं मिलेगा।

 

शोध के अनुसार वैज्ञानिकों ने यह बताया है कि तीसरी लहर में 85 से 90 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित होकर ठीक हो चुकें हैं।
 

बीएचयू वैज्ञानिक ज्ञानेश्वर चौबे ने कहा, क‍ि ऐसे में उन लोगों को दोबारा इंफेक्शन होने के चांस बहुत कम है।
 

भारत में ज्यादातर लोग वैक्सिनेटेड भी है जिसके कारण उन्हें खतरा नहीं है।  ऐसे में बहुत बड़ी वेब का खतरा भारत पर नहीं है।
 

हालांकि जो 10 प्रतिशत लोग इन्फेक्टेड नहीं हुए है या उन्होंने वैक्सिनेशन भी नहीं कराया, उन्हें जरूर इसका खतरा है।
 लेकिन यदि पूरे भारत के स्तर पर इसे देखा जाए तो इसका  भयानक असर  नहीं होगा हैं।
 

प्रोफेसर चौबे ने बताया कि कोरोना का नया 'वैरियंट XBB1.16' असल में वो 'ओमिक्रॉन का सब वैरियंट ' है।
 

इस सब वैरियंट के अंदर भी कोई स्पेसिफिक उत्परिवर्तन नहीं है जो हमारे इम्युनिटी सिस्टम को चकमा दें सकें।

 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है, तो वहीं बनारस में भी एक्टिव केस सामने आए हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों का यह दावा थोड़ी राहत जरूर दे रहा है।