logo

श्री करतारपुर साहिब से वापिस आए श्रद्धालु को BSF ने काबू कर बरामद की ये चीज

New Delhi: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने श्री करतारपुर साहिब (Shri Kartarpur Sahib) से दर्शन करने के बाद वापिस आए एक भारतीय नागरिक से एक लाख रुपए पाकिस्तानी करंसी (Pakistan Currency from indian) बरामद की है।

 
श्री करतारपुर साहिब से वापिस आए श्रद्धालु को BSF ने काबू कर बरामद की ये चीज

BSF Arrest Indian Citizen: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के गुरदासपुर सैक्टर के DIG प्रभाकर जोशी ने इस संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि सुबह जो लोग डेरा बाबा नानक से करतारपुर कोरिडोर (Kartarpur Corridor) के रास्ते श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब माथा टेकने के लिए गए थे, वे शाम को जब वापिस आए तो उनकी तालाशी रूटीन से ली गई।

 

 Related News...

 

तलाशी दौरान एक भारतीय नागरिक पवन कुमार पुत्र तरसेम कुमार निवासी जंडी जिला गुरदासपुर जो करतारपुर साहिब गया था, की जब तलाशी ली गई तो उससे एक लाख रुपए पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई।

 

 

 

पूछताछ पर पवन कुमार ने बताया कि यह पाकिस्तानी करंसी उसे पाकिस्तान मे रहने वाले उसके रिश्तेदारों ने श्री गुरुद्वारा करतारपुर साहिब मे गिफ्ट के रूप मे दी थी। DIG जोशी ने बताया कि इस मामले की अधिक जांच के लिए आरोपी पवन कुमार से बरामद पाकिस्तानी करंसी सहित पुलिस को सूचित कर पूछताछ की जा रही है। क्योंकि पाकिस्तान करंसी लाने की नियम अनुसार ईजाजत नहीं है।

Related News...

 

click here to join our whatsapp group