logo

Haryana News: थाने में ASI से की हाथापाई, वर्दी भी फाड़ी

Haryana News:शहर के भट्टू रोड स्थित एक मार्ट में घुसकर दो युवकों ने वहां काम करने वाले अपने भतीजे से मोबाइल छीन लिया. भतीजे ने जब इस बारे में पुलिस में केस दर्ज करवाया तो आरोपित भी अपने परिवार सहित शहर थाने में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
 
Haryana News: थाने में ASI से की हाथापाई, वर्दी भी फाड़ी
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana News:इन लोगों ने वहां तैनात एएसआई से मारपीट कर उसकी वर्दी भी फाड़ दी. घायल एएसआई को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इस मामले में पुलिस ने मोबाइल छीनने के अलावा पुलिस कर्मचारी से मारपीट कर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में दो अलग-अलग केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


शहर फतेहाबाद थाने में तैनात एएसआई हरजीत सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि 3-4 फरवरी को वह बतौर जेडीओ ड्यूटी थाना में नियुक्त था. रात करीब 11 बजे पांच आदमी और एक महिला थाने में आए.

 

 

महिला ने अपना नाम रजनी निवासी स्वामी नगर व अन्य लोगों ने अपने नाम लीलाराम, विजय, रिन्कू, मिन्टू व सिन्टू निवासी स्वामी नगर फतेहाबाद बताया.

मिन्टू ने कहा कि उसने सिन्टू व विशाल के साथ मिलकर भट्टू रोड स्थित एक स्टोर करने वाले युवक से मोबाइल छीन लिया है और उक्त युवक अब उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है.

एएसआई ने बताया कि जब उसने उक्त युवकों से मोबाइल छीनने का कारण पूछा तो सभी लोग एकदम आवेश में आए और उसके साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी. इन लोगों ने उसकी वर्दी फाड़ दी और उसे चोटें मारकर सरकारी काम में बाधा पहुंचाई.

थाने में हंगामा होते देख अन्य पुलिस कर्मचारी भी वहां पहुंच गए और एएसआई को उक्त लोगों से छुड़वाकर उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.