logo

जिला परिषद का चुनाव जितने के बाद पिता ने ही बेटी पर लगाया फर्जी डिग्री का आरोप

हिसार | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. इन चुनावों के दौरान ही चुनाव आयोग के एक आदेश से नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों में हड़कंप मच गया था. चुनाव आयोग ने आदेश दिया था कि इन चुनावों के दौरान चुन कर आए नए प्रतिनिधियों की शैक्षणिक योग्यता की जांच होगी. ऐसे में हरियाणा के हिसार ज़िले से एक पिता ने अपनी ही बेटी की फर्जी शैक्षणिक योग्यता की शिकायत जिला उपायुक्त से की है.
 
जिला परिषद का चुनाव जितने के बाद पिता ने ही बेटी पर लगाया फर्जी डिग्री का आरोप 

गांव चौधरीवाली निवासी रामस्वरूप ने जिला उपायुक्त को दी शिकायत में बताया है कि उसकी बेटी रोशनी देवी की शादी गांव कालीरामण निवासी महेंद्र साहू के साथ हुई थी. मेरी बेटी रोशनी अनपढ़ हैं और उसने कभी भी उसका एडमिशन सरकारी या प्राइवेट स्कूल या शिक्षण संस्थान में नहीं करवाया था. ऐसे में उसकी बेटी ने चुनाव लड़ने के लिए जो शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट दिया है वो पूरी तरह से फर्जी है. ऐसे में उसकी सदस्यता रद्द की जाए.

 


बता दें कि गांव कालीरामण निवासी रोशनी देवी ने जिला परिषद चुनाव में वार्ड नंबर-7 से जीत हासिल की है. उसने अपने ही गांव की प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी किरण को 1,145 मतों से हराकर जीत का परचम लहराया है. ऐसे में फर्जी सर्टिफिकेट के सहारे जीत हासिल करने की शिकायत रोशनी देवी के पिता द्वारा जिला उपायुक्त को दी गई है.

 

हर जांच के लिए हूं तैयार


वहीं, इस मामले को लेकर नवनिर्वाचित जिला परिषद रोशनी देवी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे विरोधियों को हार हजम नहीं हो पा रही है और उनको बदनाम करने के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उसका पिछले 20 साल से मायके आना- जाना बंद हैं. उसके पिता रामस्वरूप के साथ उसका पारिवारिक विवाद चल रहा है. ऐसे में विरोधियों ने उसके पिता से झूठी शिकायत दर्ज करवाई गई है लेकिन वो हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.

click here to join our whatsapp group