logo

Haryana News: अवैध खनन को रोकने गए को DSP को डंपर से कुचला

Haryana Crime News: हरियाण के नूंह जिले में अवैध खनन के चलते डीएसपी अधिकारी के डंपर से कुचलने का मामला सामनेआया है।
 
Haryana News: अवैध खनन को रोकने गए को DSP को डंपर से कुचला
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Haryana Update: जानकारी के मुताबिक अवैध खनन से जुड़े माफिया ने इस वारदात को गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में अंजाम दिया है।

 

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू होगा आठवां वेतन आयोग!

 

 

 

गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना DSP (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी। जैसे ही विश्नोई के यह जानकारी मिली थी तो सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे।

 

वाहनों को रोका तो डीएसपी पर चढ़ाया डंपर

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े डंपर चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे, लेकिन जब वाहन रोकने के लिए DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई सामने आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया और भाग गया।

Jind News: असंध अस्पताल में फायरिंग करने के दो आरोपी पुलिस से मुठभेड़ में घायल

टायर के नीचे आने से DSP की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नूंह के एझ वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे हैं। डीएसपी हरियाणा के ही हिसार जिले के रहने वाले थे।