logo

90 साल के ससुर ने लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर बहू की ले ली जान

पारिवारिक विवाद के चलते  ससुर ने बहू के ऊपर राइफल से गोली चला दी
 
90 year old fatherinlaw killed daughter inlaw by shooting him with a licensed rifle
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

haryana update; उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।  पारिवारिक विवाद के चलते 90 साल के ससुर ने अपनी 57 साल की बहू के ऊपर राइफल से गोली चला दी।  बहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

hardoi

यह मामला बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुर का है. यहां के रहने वाले 90 वर्षीय गफूर के दो पुत्र इरशाद और इकबाल हैं।द्ध पुलिस के मुताबिक, गफूर का अपनी बहन के साथ कुछ पारिवारिक बहस हो रही थी। इसी विवाद में इरशाद की बेगम सुलेमा ने अपने ससुर के खिलाफ कोई टिप्पणी कर दी। उसके बाद बुजुर्ग की बहू सुलेमा (57) से गफूर की कहासुनी होने लगी। इसी कहासुनी में गफूर ने अपनी लाइसेंसी राइफल से बहू को गोली मार दी।

crime

गोली की आवाज सुनकर लोग गफूर के घर की तरफ दौड़े और आनन-फानन में बेहटा गोकुल पुलिस को सूचना दी गई। मौके से ही पुलिस ने ससुर को अरेस्ट कर लिया। इस मामले में हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सैदपुर गांव में मंगलवार दोपहर 1:30 बजे बुजुर्ग गफूर ने पारिवारिक झगड़े में अपनी लाइसेंसी राइफल से अपनी बहू सुलेमा को गोली मारकर हत्या कर दी। ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस झगड़े की वजह को पता करने में लगी है, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।